Sudarshan Today
vidisha

पोस्टल बैलट की मतगणना हेतु कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

लोकेशन विदिशा धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

सभी मतगणनाकर्मी निष्पक्ष व पारदर्शिता से आयोग के आदेशो का निर्वहन करें- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भार्गव विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 3 दिसंबर को विदिशा के जाफरखेड़ी स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में मतगणना संपन्न होगी इसके साथ ही पोस्टल बैलट की मतगणना सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने आज कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोस्टल बैलेट की मतगणनाकर्मियों से कहा है कि निष्पक्ष रहकर उपरोक्त पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करना है। हम और आप निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि मतगणनाकर्मियों को प्रातः 6 बजे रिपोर्टिंग करना है इसके उपरांत 8 बजे से पोस्टल बैलेट के मतपत्रों की गणना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि समय पर पहुंचकर मतगणना कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, प्रवेश पास अवश्य बनवाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके साथ ही अनावश्यक सामग्री लेकर मतगणना स्थल पर न पहुंचे त्रिस्तरीय सुरक्षा में मतगणना संपन्न होगी इसलिए मतगणना कक्ष में केवल प्रवेश पास, ऑर्डर और बॉल पेन लेकर ही प्रवेश करें। मतगणना स्थल पर मोबाइल, धूम्रपान समेत अन्य व्यसन सामग्री पूरी तरह से वर्जित रहेंगी का विशेष ध्यान रखें।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने मतगणनाकर्मियों को शासकीय आदर्श महाविद्यालय के कक्षों का ड्राइंग के माध्यम से किस विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मी को किस कक्ष में पहुंचना है से अवगत कराया। साथ ही कर्मियों को किस टेबल पर पहुंचना है वह मतगणना स्थल पर पहुंचने के उपरांत डी कोडिंग से पता चल जाएगा की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पांच लोगों का एक दल एक टेबल पर होगा जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट के मतपत्रों की गणना की जाएगी।अपर कलेक्टर श्री डामोर ने कहा कि पोस्टल बैलेट के मतपत्रों की गणना से पहले पोस्टल बैलेट का मिलान करना अति आवश्यक है। मतगणनाकर्मी टेबल पर पोस्टल बैलेट प्राप्त होने के उपरांत तुरंत ही मतगणना करने ना लग जाएं पोस्टल बैलेट की ब्रीफिंग होने के बाद ही गणना कार्य शुरू करें।
प्रशिक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि डाक मतपत्र पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र का नाम और क्रमांक अवश्य देखना है यह सभी मतगणना कर्मियों का दायित्व है। इसके साथ ही डाक मत पत्र की खोलने संबंधी पूरी प्रक्रिया से भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया कि 13 ख लिफाफे में दर्ज मतपत्र का क्रमांक और 13 क में दर्ज मतपत्र क्रमांक एक ही हो। प्ररूप 13 क में घोषणा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित की गई हो तथा सक्षम अधिकारी द्वारा अनुप्रमाणित किया गया हो।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री विष्णु प्रसाद यादव, विदिशा एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा समेत अन्य अधिकारी गणों के अलावा प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

Related posts

लोकसभा निर्वाचन दौरान विधायक, सासंद निधि भुगतान के संबंध मे दिशा निर्देश जारी

Ravi Sahu

निर्वाचन के दौरान संयुक्त समन्वय से जांच पड़ताल के कार्यों का संपादन करें

Ravi Sahu

अयोध्या वासी वैश्य महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज

Ravi Sahu

शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का जायजा

Ravi Sahu

मतगणना के लिए किए गए प्रबंधों की राउंडवार जानकारी

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता भव्य साइकिल रैली का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment