Sudarshan Today
vidisha

शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का जायजा

लोकेशन विदिशा धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को संयुक्त रूप से शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के अनेक क्रिटिकल मतदान केंद्रो का स्थलीय मुआयना किया।कलेक्टर श्री भार्गव व पुलिस अधीक्षक ने आज क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमशः बरखेड़ा, बरूआखार, बरखेड़ा जागीर ,सांगुल, वर्धा, हडा तथा आगराजागीर हिनोतिया माली मतदान केंद्रों में किए गए प्रबंधों का जायजा लिया है।कलेक्टर श्री भार्गव ने हरेक मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप तैयारियों को शीघ्र अतिशीघ्र मूर्त रूप देने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।कलेक्टर श्री भार्गव ने क्रिटिकल मतदान केंद्रो में किये जा रहे प्रबंधों के संबंध में भी पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने भ्रमण के दौरान स्थानीय मतदाताओं से भी संवाद किया है। मतदाता जागरूकता के लिए संचालित हो रहे कार्यक्रमों के संबंध में स्थानीय मतदाताओं द्वारा बतलाया गया है।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने हर एक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए उनके क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना हो तो अविलंब थाना अथवा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें ताकि घटना होने से पूर्व उस पर नियंत्रण किया जा सके। जिले का हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर करें के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। इस कार्य में कहीं यदि जरा भी किसी के द्वारा किसी भी प्रकार का अनैतिक कृत किए जाते हैं तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

अंतर जिला सीमा चौकियों का निरीक्षण तैनात टीमो के कार्यो को परखा

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता भव्य साइकिल रैली का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

चरण सिंह चौधरी बने भीम आर्मी

Ravi Sahu

पोस्टल बैलट की मतगणना हेतु कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

Ravi Sahu

अयोध्या वासी वैश्य महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज

Ravi Sahu

सोशल मीडिया पर गाइड लाइन के तहत करें पोस्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment