Sudarshan Today
Other

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारिणी की बैठक

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

लोहरदगा जिला में पंचायत स्तर व बूथ स्तर पर कमेटी गठन को लेकर जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी को दी गई जिम्मेवारी रांची स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हाजी सिकंदर अंसारी, प्रदेश सचिव रौनक इकबाल अंसारी, सवारत हुसैन, प्रदेश प्रभारी उमैर खान एवं जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी के अलावे पूरे झारखंड प्रदेश से अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंच कर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। साथ ही बूथ एवं पंचायत स्तर पर कमेटी गठन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें लोहरदगा जिले में बूथ एवं पंचायत स्तर पर कमेटी गठन करने को लेकर जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी को जिम्मेवारी दी गई। इसके बाद बैठक में सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई कि कांग्रेस के प्रति निष्ठा एवं समर्पण की भावना को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ईमरान प्रतापगढ़ी जी के अनुमोदन के उपरान्त प्रदेश भर जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है, जो तत्काल प्रभाव से प्रभावी है। इस आशा के साथ कि सभी पदाधिकारी अपने कर्त्त्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करते हुए अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य करेंगे। साथ हीं साथ कांग्रेस की नीति एवं सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्कार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं राहल गांधी के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगें तथा अल्पसंख्यक विभाग में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संगठन की मजबूती में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

Related posts

पुलिया निर्माण,उपयंत्री सह ठेकेदार सुबोध साकरे का खुला भ्रष्टाचार..!

Ravi Sahu

ऑडिटोरियम भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही है अनियमितता, डस्ट मिलाकर ढलाई एवं दूरी-दूरी में बांधी गई है छड़

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ किल्लौद द्वारा तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सोपा। 

Ravi Sahu

संसक्त भारत के लिए मुंबई से वोट डालने आया एमबीबीएस छात्र मीत जायसवाल

Ravi Sahu

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नगर कार्यालय का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment