Sudarshan Today
ganjbasoda

प्राण प्रतिष्ठा से पहले 33 कुण्डीय महायज्ञ के यजमानों का हुआ प्रायश्चित संस्कार

जीआरएस संघ ने किया आर्थिक सहयोग,

भव्य कलश यात्रा आज सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)। वेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम पर आज से प्रारंभ होने जा रहे 10 दिवसीय विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व सभी 132 यजमानों का मंगलवार को नौलखी घाट पर प्रायश्चित संस्कार कराकर उनको यज्ञ में बैठने के लिए वर्णित किया गया। यजमानों का पं. केशव शास्त्री, बनारस से आए आचार्य सुनील शास्त्री द्वारा पंचगव्य सहित अन्य प्राकृतिक पदार्थों से उनका प्रायश्चित संस्कार कराया गया। मालूम हो कि आज 10 अप्रैल से नौलखी आश्रम पर विराट धार्मिक महोत्सव प्रारंभ हो रहा है जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा। इस 10 दिवसीय आयोजन में 1200 किलोमीटर जगन्नाथपुरी से चलकर भक्ति भाव के साथ लाए गए भगवान महाप्रभु जगन्नाथ के विग्रह के साथ भगवान सीताराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके अलावा अयोध्या से आ रहे कथा वाचक रत्नेश महाराज द्वारा संगीतमय बाल्मीकि रामायण के जरिए श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराया जाएगा। रात्रि में अयोध्या की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन होगा वहीं आयोजन स्थल पर संत सम्मेलन के साथ भव्य मेला भी आयोजित हो रहा है।संघ ने किया आर्थिक सहयोग जनपद पंचायत के रोजगार सहायक संघ के सदस्यों ने आपस में राशि एकत्रित करते हुए नौलखी आश्रम पहुंचकर महंत राम मनोहर दास जी महाराज को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए 35 हजार 111 रुपए का आर्थिक सहयोग भेंट किया।महाप्रभु की भव्य कलश यात्रा आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ स्वामी बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा सहित अन्य देव प्रतिमाओं की भव्य कलश यात्रा आज 10 अप्रैल बुधवार सुबह 8 बजे स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ होगी। जो कि नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, जय स्तंभ चौक, हनुमान चौक, सदर बाजार, सावरकर चौक से गांधी चौक होकर राजेंद्र नगर देहात थाने से होते हुए नौलखी घाट के लिए प्रस्थान करेगी। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को कलश यात्रा के पश्चात आश्रम से देहात थाने तक नगर के ऑटो चालकों द्वारा निशुल्क छोड़ा जाएगा।

Related posts

क्रिश्चियन मिशनरीज स्कूल पर बाल संरक्षण आयोग ने दिये एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक में डीजे संचालकों को सख्त हिदायत

Ravi Sahu

वंदे मातरम क्रिकेट क्लब ने फाइनल एकतरफा जीत दर्ज की

Ravi Sahu

अयोध्या में 9009 कुंडीय श्रीराम विराट महायज्ञ की तैयारियां शुरू, स्थान का चयन

Ravi Sahu

श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के पूर्व कलश यात्रा रविवार को

Ravi Sahu

2 दिन से लापता 23 वर्षीय युवती को तलाशने में जुटी पुलिस पॉलिथीन बैग से युवती के गायब होने का पता चला

Ravi Sahu

Leave a Comment