Sudarshan Today
ganjbasoda

2 दिन से लापता 23 वर्षीय युवती को तलाशने में जुटी पुलिस पॉलिथीन बैग से युवती के गायब होने का पता चला

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

गांव में अपने मामा के घर रहकर शहर के कॉलेज में एम ए थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही परिवर्तित नाम ज्योति रघुवंशी उम्र 23 वर्ष मंगलवार को एसजीएस कॉलेज से गायब हो गई। तो वही लड़की के गायब हो जाने का पता उस वक्त चला जब शाम को काॅलेज खेल मैदान में खेल रहे कुछ युवकों को पेड़ के नीचे एक लावारिस पॉलिथीन बैग मिला, जिसे वह कॉलेज में क्रीड़ा अधिकारी को सौंपकर चले गए। क्रीड़ा अधिकारी ने पॉलिथीन बैग में देखा तो एक मार्कशीट की फोटो कॉपी, चेहरा ढंकने में प्रयुक्त कपड़ा स्टॉल, कॉलेज का पुराना आइडेंटी कार्ड और एक मोबाइल हैंडसेट मिला। कीड़ा अधिकारी ने आई कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन लगाया जिस पर पता चला कि मोबाइल नंबर लड़की के मामा का है। कीड़ा अधिकारी ने उपरोक्त गुम सामग्री के बारे में बताया जिसे युवती के मामा कॉलेज में आकर ले गए। किंतु ज्योति अभी तक घर नहीं पहुंची। मामा ने शहर में युवती के मौसा के यहां व अन्य रिश्तेदारों के यहां उसके वहां होने की जानकारी ली परंतु निराशा हाथ लगी। जिस पर बुधवार दोपहर को शहर थाना में पहुंचकर युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तो वही युुवती के मौसा ने युवती के अपहरण होने की संभावना व्यक्त की है। एसजीएस कॉलेज के प्राचार्य मणिमोहन मेहता ने बताया कि युुवती कॉलेज की रेग्युलर विद्यार्थी नहीं है और जो आई कार्ड मिला है वह तब का है जब वह कॉलेज से बीएससी कर रही थी। तो वहीं शहर थाना टीआई कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि युवती के गुम होने के मामले को जांच में ले लिया गया है। कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। कॉल डिटेल के आधार पर व अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।

Related posts

नाबालिग वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

Ravi Sahu

अरणि मंथन कर वैदिक मंत्रों से प्रकट अग्नि को भट्टियों में कराया वास आश्रम तक ऑटो रिक्शा यूनियन ने कम किया किराया

Ravi Sahu

ग्रामीणांचलों में छाया श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का खुमार विहिप का घर घर संपर्क, अक्षत वितरण समापन की ओर

Ravi Sahu

शिवरात्रि के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर

Ravi Sahu

सकोरे वितरण कर मनाई गुड़ी पड़वा, पंछी नहीं तो हम नहीं

Ravi Sahu

पटाखे जैसी तेज आवाज पर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment