Sudarshan Today
ganjbasoda

सकोरे वितरण कर मनाई गुड़ी पड़वा, पंछी नहीं तो हम नहीं

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

पंचतत्व संरक्षण समिति ने नव संवत्सर के अवसर पर भूखे प्यासे पक्षियों को दाना पानी के लिए सकोरों का निशुल्क वितरण करना प्रारम्भ किया, समिति हर वर्ष इसी दिन से भूखे प्यासे पक्षियों के लिए पक्षी चेतना अभियान के तहत सकोरे और पशुओं के लिए टंकी उपलब्ध कराती है और गर्मी भर कराती रहती है।समिति ने इस बार स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर पर अतिथि विधायक हरिसिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, रक्त सेवा समिति के संरक्षक राजेश तिवारी, नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष कांति भाई शाह पंचतत्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर फिर पंचतत्व की पृथ्वी पूजन व सकोरों की पूजा करके कार्यक्रम का आरंभ किया, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ने इस भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों और प्यासे पशुओं को जलपात्र और टंकी की क्यों आवश्यकता है पर प्रकाश डाला, श्रमदल के सदस्य ऐरन सिंह विश्वकर्मा ने पर्यावरण पर गीत प्रस्तुत किया। समिति ने इस बार मंचीय कार्यक्रम न करते हुए जलपात्रों को हाथ ठेले में रखकर नगर में पैदल भ्रमण करते हुए वितरित किए। समिति ने एक ठेले को फूल मालाओं से सजाकर चारों तरफ सकोरे लटकाकर कपड़े से बने बैनर बांधकर साउंड बॉक्स में सकोरों का महत्त्व बताते हुए पीछे दो अन्य ठेलों में सकोरे रखकर नगर में स्टेशन से चलकर जय स्तम्भ, हनुमान चौक होते हुए सावरकर चौक तक सकोरे वितरित किए।

Related posts

विहिप की मातृशक्ति शाखा और दुर्गा वाहिनी की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

रजक समाज ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन 

Ravi Sahu

करणी सेना के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत व सम्मान

Ravi Sahu

चुनरी यात्रा के 22 वर्ष पूर्ण होने पर हुए कई आयोजन

Ravi Sahu

18 वर्षो बाद पुन: हुआ सांसद प्रत्याशी के रूप में शिवराज सिंह का नगर आगमन हुआ भव्य स्वागत, प्रबुद्ध जनों को किया संबोधित

Ravi Sahu

नपाध्यक्ष ने किया राज्यसभा सांसद का सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment