Sudarshan Today
ganjbasoda

वंदे मातरम क्रिकेट क्लब ने फाइनल एकतरफा जीत दर्ज की

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) //

स्थानीय पाठशाला मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर चल रहे बासौदा प्रीमियम लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजकों द्वारा नगर के सीनियर क्रिकेटर्स की चार टीमों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर की चारों टीमों में 40 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल मैच वंदे मातरम क्रिकेट क्लब एवं बासौदा इलेवन क्रिकेट टीम के बीच रविवार को खेला गया।
बासौदा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 8 ओवरों में 77 रन बनाए और 78 रनों के लक्ष्य वंदे मातरम क्रिकेट क्लब को दिया। वंदे मातरम के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे, विपक्षी टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। वंदे मातरम की ओर से निश्चल (बब्बल), आशीष, प्रकाश और शैलेंद्र ने अच्छी गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए वंदे मातरम के सलामी बल्लेबाज सचिन सोनी ने पहले ही ओवर में 16 रन जड़ दिए, लेकिन दूसरे ही ओवर में वंदे मातरम ने अपना पहला विकेट निश्चल (बब्बल) के रूप में खो दिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये वंदे मातरम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने बासौदा इलेवन के गेंदबाजों की एकतरफा धुनाई की, गेंदबाज भानु प्रताप चौहान महंगे रहे तो वही गेंदबाज आलोक आर्य के ओवर में दो गगनचुंबी सिक्स और एक चौका और एक सिंगल रन सहित 17 रन बटोरे। साथी ओपनर बल्लेबाज सचिन सोनी ने भी कई खूबसूरत शॉट्स लगाए। सचिन सोनी ने 12 गेंदों से नाबाद 28 और आदित्य श्रीवास्तव ने 18 गेंदों से नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर पांचवें ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए आदित्य श्रीवास्तव को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बीपीएल के फाइनल मैच के बाद मंगलवार को होगा। मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और नगर पुराने सितारों को खेलते देखकर दर्शकों ने भी मैच का भरपूर लुत्फ उठाया।

Related posts

नौलखी प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों और दायित्वों को लेकर बैठक आज

Ravi Sahu

अयोध्या में 9009 कुंडीय श्रीराम विराट महायज्ञ की तैयारियां शुरू, स्थान का चयन

Ravi Sahu

महाप्रसाद का भोग लेकर पुरी से रवाना हुए महाप्रभु जगन्नाथ, साक्षी गोपाल पर लिया विश्राम

Ravi Sahu

कुश्ती में पहलवानों ने दमखम दिखाया है

Ravi Sahu

शीत लहर से बचाव हेतु गौवंश को खिलाए औषधी युक्त लड्डडू

Ravi Sahu

एनसीसी आर्मी इकाई ने की विजय स्तंभ की सफाई व सजावट

Ravi Sahu

Leave a Comment