Sudarshan Today
ganjbasoda

शांति समिति की बैठक में डीजे संचालकों को सख्त हिदायत

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

 

आगामी त्यौहारों एवं मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा हेतु तय हुई रूपरेखा

तहसील परिसर स्थित पटवारी सभागृह में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी त्यौहारों को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए एवं सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जा सके इस हेतु विभिन्न विभागों एवं आयोजकों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष रूप से आगामी गणेश उत्सव, डोल चल समारोह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 19 सितंबर को प्रस्तावित जन दर्शन यात्रा के संबंध में रूपरेखा तय की गई। बैठक में गणेश उत्सव हेतु नगर व ग्रामीण क्षेत्र से गणेश मूर्ति लेने आने वाले झांकी आयोजकों के लिए, मुख्यमंत्री जन दर्शन यात्रा के चलते नगर के मुख्य बरेठ रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बाईपास मार्गो को दुरुस्त किया जाएगा। गणेश उत्सव के दौरान विद्युत प्रदाय अवरुद्ध न हो इस हेतू विद्युत अधिकारी को निर्देश दिए गए तो वही झांकी संचालकों को निर्देश दिए गए की किसी भी विवादित भूमि पर झांकी ना लगाई जाये और विद्युत ट्रांसफार्मर, विद्युत तार, पानी की टंकी के आसपास झांकी न लगाने की हिदायत दी गई। त्यौहारों पर आवारा पशु व गंदगी फैलाने वाले पशुओं को नगर से बाहर किया जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डीजे संचालकों व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालकों को न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करने और ध्वनि की क्षमता निर्धारित मापदंड पर रखने के निर्देश दिए गए। गणेश उत्सव को देखते हुए रात्रि 11 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने की छूट दी गई। इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने व झांकियां में निरंतर गश्त करने व रात्रि 11 बजे तक झांकियां बंद हो जाए यह सुनिश्चित हो। तो वहीं गणेश विसर्जन के दौरान नदी घाटों पर दो हाइड्रा मशीन और स्लोप बनाए जाने के निर्देश दिए गए। विसर्जन के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो इस हेतु टोकन व्यवस्था जिसमें झांकी विसर्जन का समय झांकी आयोजकों को दिया जाएगा ऐसा निर्णय सभी की सहमति से लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। एसडीओपी मनोज मिश्रा ने त्यौहारों पर नगर की शांति व्यवस्था बनायें रखने की सभी से सहयोग की अपील की है। बैठक में तहसीलदार संदीप जायसवाल, नायब तहसीलदार अनिता पटेल, शहर एवं ग्रामीण थाना प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकार, विभिन्न धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य ने नागरिक मौजूद रहे।

Related posts

सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने पर किसानों ने घेरा एसडीएम कार्यालय

Ravi Sahu

राजस्थान और वियतनाम के पत्थर से चमक उठा जगन्नाथ महाप्रभु का गर्भगृह गर्भगृह की कलाकृति और सुंदरता को देखकर कलेक्टर भी हो चुके हैं प्रभावित

Ravi Sahu

अधिकारियों से सयुक्त मोर्चा ने की शालाओं का समय परिवर्तन की मांग

Ravi Sahu

प्राण प्रतिष्ठा से पहले 33 कुण्डीय महायज्ञ के यजमानों का हुआ प्रायश्चित संस्कार

Ravi Sahu

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता रखी जाए – सांसद प्रतिनिधि

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् संगीतमय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment