Sudarshan Today
ganjbasoda

अधिकारियों से सयुक्त मोर्चा ने की शालाओं का समय परिवर्तन की मांग

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

निरंतर बढ़ती गर्मी में जिले के स्कूल पूर्व समय अनुसार ही दोपहर में ही लगाएं जा रहे है, इस भीषण गर्मी में बच्चे स्कूल कैसे आये। ये शिक्षकों, पालकों के सामने बड़ी समस्या है। इस कारण छात्रों की बड़ी संख्या शालाओं में नहीं आ रही है। शिक्षकों के निरंतर प्रयासों के बावजूद छात्रों के माता पिता छात्रों को शाला भेजने तैयार नहीं। इन्हीं समस्याओं को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम डामोर, डीईओ रामकुमार ठाकुर सहायक संचालक, नवीन बागरे से मिलकर शालाओं का समय सुबह से करने की मांग की है। एडीएम ने डीईओ को प्रस्ताव बनाने को पत्र मार्क कर दिया है। जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर सुबह से शालाओं का समय करने का प्रस्ताव कलेक्टर को पेश किया जायेगा। इसके साथ ही क्रमोन्नति के सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमने एक बार पुन: सभी प्रार्चायों को आदेश जारी कर दिए है। जिससे कोई छूटें नहीं आचार संहिता समाप्त होते ही आदेश जारी किए जायेंगे। मोर्चा के सरंक्षक पृथ्वी सिंह रघुवंशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में लाइट की कमी है साथ ही पीएचई विभाग की उदासीनता से शालाओं के पानी के स्रोत सूखे या खराब पड़े है ऊपर से इतनी भीषण गर्मी में छात्र कैसे स्कूल आयेंगे। ये चिंता का विषय है। जब हम छात्रों के घर जाकर या फोन से पालकों से सम्पर्क करते है तो अधिकतर छात्रों के घरवाले शाला भेजने तैयार नहीं होते है। ऊपर से शिक्षकों से कहा जाता है ऐसे में हमारा बच्चा बीमार हो गया तो इसका जवाबदार कौन होगा। वही मोर्चा के पदाधिकारियों ने चुनाव प्रशिक्षण दौरान तबियत खराब होने और फिर अस्पताल में मृत्यु हो जाने पर माध्यमिक शिक्षक वसीम मोहम्मद अंसारी शा. हाईस्कूल चौथर को श्रद्धांजली भी दी गयी।

Related posts

नेत्र शिविर में रोगियों की हुई निशुल्क जांच

Ravi Sahu

विद्यालय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले

Ravi Sahu

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो आभियान की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न

Ravi Sahu

शाा. उत्त विद्यालय परिवार ने एडामा कंपनी का माना आभार

Ravi Sahu

बेटी ने दी मां की चिता को मुखाग्नि, समाज की बंदिशों को तोड़कर, दिया संदेश

Ravi Sahu

Leave a Comment