Sudarshan Today
ganjbasoda

विद्यालय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

गंंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) // वंदे मातरम् क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुये। जिसमें पहला मैच आईपीएस स्कूल और विद्यावैली स्कूल के बीच में खेला गया। आईपीएस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
विद्या वैली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 10 ओवर में 153 रन बनाए। विद्यावैली स्कूल की टीम की तरफ से आयुष ने 49, निशांत ने 37 और करन ने 22 रनों की पारी खेली।
आईपीएस के गेंदबाज अक्षय ने एक बार फिर से अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए।
जवाब में 153 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईपीएस टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पारी के दूसरे ओवर में ही 3 विकेट गवां दिए। टीम 102 रन ही बना सकी। आईपीएस स्कूल की टीम 51 रनों से मैच हार गई ।
मयंक ने 24, अक्षय ने 14 और प्रेम ने 10 रन बनाए। विद्यावैली के गेंदबाज अरुण ने 3, आयुष ने 1, अमन ने 1, सुमित ने 1 विकेट लिया।
आयुष को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
तो वही दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
भारत माता कॉन्वेंट स्कूल और नवांकुर स्कूल के बीच में खेला गया। जिसने नवांकुर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कान्वेंट की टीम ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 149 रन बनाए। निशांत ने 64, शिवा ने 58 रन की ओपनिंग पारी खेली।
नवांकुर की तरफ से अक्षय ने 2 और श्रेयांश ने 1 विकेट लिया।
जवाब में 153 रन का पीछा करने उतरी नवांकुर की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही लेकिन बीच में बल्लेबाजी करने आए अरबाज ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और मैच के बीच में एक रोमांच पैदा कर दिया। अरबाज ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। देव ने 15 बनाए और लकी ने 12 और राहुल ने 10 रन बनाए।
भारत माता कॉन्वेंट स्कूल की तरफ से गेंदबाज कृष्णा ने 5 विकेट, प्रबल 1, उत्कर्ष 1 और शिवा ने 1 विकेट लिया।
कृष्णा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
आयोजक समिति ने बताया कि आज शनिवार को दो क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।

Related posts

जंगली हिंसक जानवर देखने का युवक का दावा

Ravi Sahu

नन्हें मुन्हें बच्चें बने बाल कृष्ण कन्हैया कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चे बने कान्हा

Ravi Sahu

नववर्ष की पूर्व रात्रि में नपा सफाई कर्मियों ने मुख्य सड़कों पर लगाई झाड़ू

Ravi Sahu

हमले के आरोपियों को तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास, पांच पांच हजार रुपए का अर्थदंड

Ravi Sahu

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा है 24 फरवरी तक सद्भभावना सप्ताह

Ravi Sahu

भाई-भाई के बीच में संपत्ति का नहीं, विपत्ति का बंटवारा होना चाहिए: स्वामी रत्नेश बुरा व्यक्ति कितना भी योग्य क्यों ना हो, वह निंदनीय है

Ravi Sahu

Leave a Comment