Sudarshan Today
Other

मूक पक्षियों के लिए कलार महिला मंडल ने रखे सकोरे..

चुनाव का पर्व देश का गर्व की लोगों को बताई उपयोगिता..

करेली– जिला कलार महिला मंडल अध्यक्ष माया चौकसे के नेतृत्व में करेली में नरसिंहपुर जिले पधारी समाज की महिलाओं की उपस्थिति में सहस्त्रबाहु भगवान जी का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष माया दीदी के द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। उनके द्वारा नरसिंहपुर नगर कलार महिला मंडल की नई नगर अध्यक्ष अंजू राय, सचिव दुर्गा राय को पुष्पमाला पहनाकर एवं इंदु दीदी के द्वारा श्रीफल देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए संस्था द्वारा पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर सकोरों को टांगा गया और आम जनता के बीच सकोरों का वितरण किया गया। चुनाव का पर्व देश का गर्व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को मतदान की उपयोगिता समझाते हुए स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में सभी स्वजातीय दिवंगत आत्माओं के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और अंत में उनके परिवार को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर श्रीमती माया चौकसे, बरखा चौकसे, संध्या महाजन, इंदु चोकसे, शिखा, कंचन, शारदा, योगिता, तरुण, आरती, निधि, अनीता, संजू, शिल्पी, प्रिया, आशी, श्रीमती सरोज राय, स्वाति जायसवाल, अर्चना, अंजू, दुर्गा राय, श्रीमती मनीष राय, श्रीमती शील रानी महाजन, संगीता, अंजलि, लाली, वर्षा, रश्मि, महाजन, श्रीमती रितु चौकसे, मंजू रजनी चौकसे, मनीष राय आदि की उपस्थिति रही।

Related posts

प्रीति जायसवाल को मिला एरिया में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का खिताब। चिरमिरी में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।

Ravi Sahu

आकाशी बिजली से एक युवक की मौत दूसरा घायल

Ravi Sahu

खरगोन मेंअवैध हथियार को लेकर NIA की छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप

Ravi Sahu

ज़िला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला-सह- आईएचआईपी पोर्टल पर समीक्षात्मक बैठक

Ravi Sahu

भगवान की महिमा को झोपड़ी झोपड़ी और खोपड़ी खोपड़ी तक पहुचाना है : कथावाचक सुश्री चेतना भारती

rameshwarlakshne

लोहरदगा संवेदक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर की भुगतान करने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment