Sudarshan Today
ganjbasodaमध्य प्रदेश

पत्रकार वार्ता में नौलखी आश्रम के महंत ने व्यक्त की नाराजगी

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

वेत्रवती नदी किनारे स्थित नौलखी आश्रम पर 10 दिवसीय विराट धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ 10 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु रविवार को आश्रम पर राम मनोहरदास महाराज द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए यज्ञ की विभिन्न व्यवस्थाओं की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। महंत जी ने बताया कि 2 किलोमीटर के दायरे में आयोजित होने वाले उक्त धार्मिक आयोजन में तैंतीस कुण्डीय एवं एक कुण्डीय यज्ञ, राम कथा, रासलीला, मेला, भोजशाला, पार्किंग व्यवस्था, साधु संत निवास आदि है। इसके साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासन से अपेक्षानुरूप सहयोग न मिल पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंहत जी ने बताया कि समिति ने वन विभाग से 25 से 50 ट्रॉली ईंधन लकड़ी की मांग की थी। जिस पर अभी तक हमें सिर्फ तीन या चार ट्रॉली लकड़ी मिली है। इसके साथ ही पहुंच मार्ग को भी दुरुस्त नहीं किया गया। श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल मिले इस हेतु तीन चिलर पॉइंट बनाए गए हैं, ठंडे पानी का स्टोरेज करने हेतु टंकियां उपलब्ध नहीं करवाई गई, पाइपलाइन भी नहीं बिछाई गई। इसके पूर्व तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि समय-समय पर यहां पर आए और व्यवस्थाओं के संबंध में समिति को आश्वासन दिए। इसके बावजूद भी समिति को अपेक्षा अनुरूप सहयोग प्राप्त नहीं हुआ। इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों व समाजसेवियों और नागरिकों द्वारा मिल रहे सहयोग की सराहना की। इस मौके पर पत्रकारों का श्रीमहंत द्वारा सम्मान किया गया।

Related posts

22 जनवरी श्री राम महापर्व को लेकर स्कूलों में हो रहे हैं आयोजन

Ravi Sahu

श्रुति सड़क कॉन्ट्रेक्शन कंपनी ठेकेदार द्वारा यहां पीडब्ल्यूडी रायसेन सड़क चौड़ीकरण पुल पुलियाओं का 14 करोड़ दिया ठेका

asmitakushwaha

लोक नृत्य एवं मतदान गीत के माध्यम से किया गया मतदान के प्रति जागरूक

Ravi Sahu

साहित्यिक संस्था साखी साहित्य परिषद के तत्त्वावधान में याद ए गुलाम कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

पुलिस ने दस दिनो में पेट्रोल पंप पर लूट का किया पर्दाफाश,चार आरोपी के साथ एक पिस्टल और बाइक की जप्त

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर द्वारा चयनित

Ravi Sahu

Leave a Comment