Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अंत्येष्टि सहायता योजना की राशि भी खा गए परसेल पंचायत के जिम्मेदार

राजेंद्र खरे कटनी

कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत परसेल निवासी राम मनोहर पिता हिरईं बर्मन की मृत्यु करीब 1 वर्ष से अधिक समय पूर्व हो चुकी थी अंजनी पिता रामदास कोल एवं शहादत पिता नंदीलाल बेहना दोनों की मृत्यु भी करीब 2 वर्ष से अधिक समय पूर्व हो चुकी थी ग्राम परसेल निवासी इनके परिजनों क्रमशः राजकुमारी बर्मन, रामदास कोल एवं शौकत अली ने बताया कि सभी का नाम संबल योजना में होने के बाद भी आज तक अंत्येष्टि सहायता योजना की राशि रुपए 5000/ का भुगतान हम लोगों को नहीं किया गया है कई बार ग्राम पंचायत के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए लेकिन ना तो पूर्व सचिव ना ही रोजगार सहायक द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा से जानकारी प्राप्त करने पर मालूम हुआ कि उक्त सभी मृतकों के नाम अंत्येष्टि सहायता योजना की राशि उनके परिजनों को देने हेतु काफी पहले जनपद जारी हो चुकी है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ना तो आज तक परिजनों को राशि प्रदान की गई ना ही सचिव / रोजगार सहायक द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी गई कि उक्त राशि आखिर गई तो गई कहां पीड़ित परिजनों की उच्च अधिकारियों से अपेक्षा है कि मामले की शीघ्र जांच करा कर सभी को अंत्येष्टि सहायता योजना की राशि का शीघ्र भुगतान कराया जावे एवं दोषियों पर उचित कार्रवाई की जावे

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर श्रद्धांजलि अर्पित

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा लाभार्थी अभियान शुरू

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है— रोहिला 

Ravi Sahu

*ग्राम पंचायत परसेल में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आयोजित*

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव सम्बोधन सुन प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का हुआ लोकार्पण 

Ravi Sahu

सीएमएचओ ने देखे स्वास्थ्य केंद्र, दो दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद, नोटिस किये जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment