Sudarshan Today
BODAमध्य प्रदेश

छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है— रोहिला 

 

 

सुदर्शन टुडे बोड़ा (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार 8120285709) – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोड़ा में गुरुवार को अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिनारायण रुहैला ने कहा कि नई शिक्षा नीति 20-20 के तहत बच्चों का मूल्यांकन 360 डिग्री पर होना है ,इसके लिए अभिभावक गोष्ठी उसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केशव संस्कार शिक्षा समिति के सचिव महोदय मनमोहन विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक गोष्ठी का होना बहुत जरूरी है , जिससे छात्रों के व्यवहार में एवं शैक्षिक दिक्कतों में होने बाली कमी को दूर किया जा सके आगे कहां की अभिभावकों को छात्र छात्राओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट से अवगत होते रहना चाहिए। केशव संस्कार शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष संजय राठौर ने भी बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक को छात्र छात्राओं के कौशल विकास एवं उनके रुचिकर विषय पर ध्यान देना होगा ।संस्था प्राचार्य देवेन्द्र सिंह उमठ ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्ति किया । गोष्ठी में माताओं के बीच प्रश्नोत्तरी एवं खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें माता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय की ओर से विजेता माताओ को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर दिलीप सिंह देवड़ा शकील खान एवं आचार्य परिवार में नीतू सेन ,दीपमाला मालवीय,शकुंतला बाई आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

अमृत सरोवर तालाब निर्माण में ठेकेदारो द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क जेसीबी

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ

asmitakushwaha

खरगोन जिले के ग्राम धुलकोट मे गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली

asmitakushwaha

ईसागढ़ मैं एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

कुर्ता पूर्वक ठूस-ठूस कर भरे 61 गोवंश पकड़े 4 मृत

Ravi Sahu

वेदिका राठौर ने 5 वी में हासिल किये 84 प्रतिशत और कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Ravi Sahu

Leave a Comment