Sudarshan Today
ganjbasoda

हमारी राजनैतिक दिशा ठीक हो तभी समाज आगे बढ़ेगा – भूपेन्द्र सिंह दांगी क्षत्रिय संघ के स्वागत समारोह को पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया संबोधित

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

हमारी समाज का हित इसी में है कि हमारी राजनैतिक दिशा ठीक हो तभी समाज आगे बढ़ेगी और हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य ठीक होगा। समाज की समृद्धि, विकास, सुरक्षा और शांति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और विदिशा से चुन कर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ है। यही विचार करके इस चुनाव में सभी को वोट करना है। यह आह्वान पूर्व गृहमंत्री, ग्वालियर चंबल क्लस्टर प्रभारी विधायक भूपेन्द्र सिंह ने गंजबासौदा में दांगी क्षत्रिय संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में किया।पोलिंग का रिजल्ट खुले तो सारे वोट भाजपा को बुधवार को मानस भवन में आयोजित भव्य स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि इस बार चुनाव का परिणाम तो स्पष्ट है लेकिन बात तो तब है जब दांगी क्षत्रिय समाज की बहुलता वाली पोलिंग का रिजल्ट खुले तो सारे वोट भाजपा और जन जन के नेता शिवराज सिंह के लिए निकलें और कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसा प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए मिला। वे राष्ट्रीय नेता हैं जिसका पूरा लाभ विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा के सांसद थे तब भी उन्होंने दांगी समाज का सम्मान अक्षुण्ण रखा। जब वे मुख्यमंत्री बने तब दस वर्षों तक दांगी क्षत्रिय समाज के सदस्य को दस वर्ष कैबिनेट मंत्री के पद पर रखा और गृहमंत्री जैसे पदों पर रखा।पूर्व मंत्री ने कहा कि यह देश के भविष्य का चुनाव है। हमारी दांगी क्षत्रिय समाज मुख्यतः कृषि प्रधान समाज है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमें सिंचाई, उद्योग, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, प्राकृतिक आपदाओं में राहत राशि, शून्य ब्याज दर पर ऋण, समर्थन मूल्य बढ़ा कर पूरी फसलों की खरीद, नीम कोटेड यूरिया जैसे उर्वरक दिए और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की। समाज को विचार करना होगा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने किसानों को यह सब क्यों नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल प्लांट दिया, जिससे बीना से विदिशा तक के क्षेत्र को औद्योगिक काॅरीडोर बनाया गया है। जिससे हजारों की संख्या में प्लास्टिक बेस्ड इंडस्ट्री लगेंगी और हमारे बच्चों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि 40 हजार करोड़ की लागत से बन रहे केन बेतवा रिवर लिंक परियोजना से बेतवा के सभी नदी नालों में 12 महीने पानी की उपलब्धता रहेगी और 4 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। जो हमारी समाज को ऐसा उज्जवल भविष्य दे उस राजनैतिक विचारधारा को आगे बढ़ाना हमारा भी दायित्व है।मतभेदों को एक तरफ रख देना चाहिए पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तब समाज में छोटी- छोटी बातों को लेकर होने वाले मतभेदों को एक तरफ रख देना चाहिए। चुनाव सिर्फ हार जीत का विषय नहीं होते। हम सब लोकतंत्र में रहते हैं,जो भी सरकार चुनते हैं उसकी नीतियों और कार्यक्रमों से हमारा और हमारी पीढ़ियों का भविष्य तय होता है। धर्म, संस्कृति, संस्कारों के संरक्षण के साथ साथ देश और समाज विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचे। भारत माता का वैभव विश्व में प्रतिष्ठित हो यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संभव होते हम देख रहे हैं। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में पिछ़ड़ा वर्ग को पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का निर्णय इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट से कराने के लिए किए गए संघर्ष का ब्यौरा बारीकी से दांगी क्षत्रिय समाज के सामने रखा। उन्होंने इस मुद्दे पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संकल्प और आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि देख कर लगता था कि उन पर सचमुच ईश्वर की कृपा है। उनके कारण ओबीसी के हजारों जनप्रतिनिधियों को लाभ मिला। पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दांगी क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास को सहेजने संवारने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उन्होंने सागर के गढ़पहरा और खुरई जैसे दांगी क्षत्रिय शासकों के किलों का करोड़ों रुपए से जीर्णोद्धार कराया और कुरवाई में एतिहासिक स्थल बर्री के संरक्षण में सरकार द्वारा किए योगदान को स्मरण किया। उन्होंने समस्त दांगी क्षत्रिय समाज को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दांगी क्षत्रिय समाज के बीच आकर सदैव आत्मीयता और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे सभी को अपने गृह ग्राम बामोरा स्थित पारिवारिक मंदिर के प्रांगण में समारोहपूर्वक आमंत्रित करेंगे और आवश्यक चर्चा करेंगे।कार्यक्रम को दांगी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, समारोह के संयोजक नगर पालिका उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर और सोनम ठाकुर ने भी संबोधित किया। क्षेत्रीय विधायक हरी सिंह रघुवंशी और दलबीर सिंह पड़रिया का स्वागत किया गया। वीरेंद्र सिंह दांगी ने आभार व्यक्त किया।आयोजकों ने भेंट की तलवार पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का आयोजकों ने तलवार, पगड़ी, शाल श्रीफल, पुष्पमालाओं से भावपूर्ण स्वागत किया।कार्यक्रम में विदिशा जिले के विभिन्न ग्रामों, कस्बों व गंजबासौदा तहसील से आए दांगी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related posts

कोऑपरेटिव बैंक में हुआ ईवीएम मशीन का प्रदर्शन

Ravi Sahu

होली के रंग, मामा के संग थीम पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में जमकर उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी की सभा में बड़ी संख्या में कुर्सियां रही खाली

Ravi Sahu

नदी घाट पर मित्रों के साथ पिकनिक मनाने गया युवा हुआ गुम

Ravi Sahu

नीलकंठेश्वर कॉरिडोर की घोषणा से जागी विकास की उम्मीदें

Ravi Sahu

वाॅलंटियर बन विधायक ने की भविष्य से भेंट स्कूल चले हम अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment