Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विभाग और राइस मिल की मिलीभगत

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

डिंडोरी जिले में इन दिनों मिलर वर्सेस प्रशासन का जो खेल चल रहा है उसमें विभाग मध्य प्रदेश सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड डिंडोरी के प्रबंधक की भूमिका एक एंपायर की तरह है जिस के संबंध में चर्चा है कि जब तक जोर से अपील नहीं होती तब तक आउट /कार्रवाई नहीं करता lप्रशासन द्वारा इन दिनों केवल एक मिल को टारगेट बना कर छापामारी करने कार्यवाही करने की बात हो रही है और ऐसा कुछ देखने को भी मिलता है l पिछले दिनों एसडीएम के नेतृत्व में नर्मदा राइस मिल में छापामारी कार्यवाही की गई l एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचे दल को मिल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने या दस्तावेजों में कमी मिलने की संभावना थी l किंतु छापामार दल को यहां इनको मायूस होना पड़ा l नर्मदा राइस मिल में चावल की जांच करने पर चावल मानक स्तर का पाया गया व चाहे गए दस्तावेजों में कहीं कोई गड़बड़ी देखने नहीं मिली l इसके बाद जांच दल पूर्व कैबिनेट मंत्री के गोदाम पहुंची l जांच दल ने गोदाम में रखे चावल की सैंपलिंग की पा जांच कराई जांच में एक बार फिर खनूजा राइस मिल की तीन लाट चावल बीआरएल पाया गया l खाना गुजार राइस मिल के चावल के अमानक पाए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है lइसके पूर्व भी गोदामों में खनूजा राइस मिल के चावल अमानक पाए गए हैं lविभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि किसी मिलर के 3 लाट से अधिक चावल अमानक पाए जाते हैं तो उसे नियमानुसार ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा l किंतु खनूजा राइस मिल के साथ आज तक इस तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई l जिसको लेकर भी प्रशासनिक नियम व अधिकारियों की मंशा पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है l वहीं यदि खनूजा राइस मिल के अमानक पाए गए चावल पर नियमानुसार कार्रवाई यदि की जाती तो पहली बार में या 1 लाट चावल के अमानक पाए जाने पर चेतावनी देते हुए पत्र लिखा जाना था l दूसरी बार पर विभाग के नियम के अनुसार ₹80000 का जुर्माना लगाया जाना था तथा तीसरी बार में मिल को ब्लैक लिस्टेड किया जाना था l विभागीय नियमानुसार 6 लाट चावल के रिजेक्ट होने पर मिलर के खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज कराया जाना था l तभी तो लोग कह रहे हैं की विभाग मेहरबान तो मिलर पहलवान लोगों का ऐसा कहना कोई गलत भी नहीं हैं l लोगों का ऐसा कहते हुए बात करना कतई गलत नहीं है l इसके पूर्व भी खनूजा राइस मिल में अधिकारियों को वीआरएल चावल मिला था l किंतु उस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई l जिस् मिल का राशन अमानक पाया जाता है और उसकी मिल तक जाने का साहस किसी प्रशासनिक अधिकारी का नहीं होता या अधिकारी उस मिल में नहीं जाते तो मिलर पहलवान नहीं तो और क्या है l प्राप्त जानकारी के अनुसार खनूजा राइस मिल का अब तक 1740 क्विंटल चावल अमानत पाया जा चुका है l इसके बावजूद भी मिल व मिलर पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही का न होना अपने आप में ही संदेहास्पद है

Related posts

समाधान आपके द्वार एवं पुलिस विभाग का जन जाग्रति अभियान का संयुक्त शिविर पंधाना

Ravi Sahu

शहर में अधूरी पड़ी सड़कें बनी रायसेन की पहचान उड़ती धूल के गुबार सड़कों पर बिखरी गिट्टीयां विकास में बनी बाधा,जिले में दो-दो मंत्री सांसद बड़े शर्म की बात है

Ravi Sahu

खरगोन जिले के तीन नगरीय निकायों में मतगणना शांति पूर्ण सम्पन्न

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड हेल्प डेक्स अभियान में वार्ड बनाये गये 53 कार्ड

Ravi Sahu

वन विभाग के द्वारा रेत की तस्करी मे लगी ट्रैक्टर को पकड़ा

Ravi Sahu

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित, 50 मरीज का किया गया इलाज

Ravi Sahu

Leave a Comment