Sudarshan Today
छतरपुरमध्य प्रदेश

आयुष्मान कार्ड हेल्प डेक्स अभियान में वार्ड बनाये गये 53 कार्ड

 

नौगांव -छतरपुर। गरीबों को मुफत और बेहतर ईलाज के लिये केन्द्र सरकार के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनबाने के लिये सभी को प्रेरित किया जा रहा है लेकिन अगर कहीं समस्या है तो वह सर्वर के साथ समग्र आईडी का क्रमांक डालने के बाद अपात्र होना। सरकार के साथ जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन आयुष्मान कार्ड के लिये न केवल प्रेरित कर रहा है बल्कि उसके लाभ के बारे में बताया जा रहा है नगर पालिका के कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना जा रहे है और नगर पािलका में बनाये जा रहे है समस्या पात्रता के बाद सर्वर की है बुधवार को वार्ड नं 2,3 मे आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्क अभियान के तहत 53 बनाये अवेदन 127 आये

स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये हेल्प डेस्क के माध्यम से नगर के युवा अम्रतांश पाठक उनकी टीम ने

आयुष्मान कार्ड हेल्प डेस्कअभियान में आज नौगाँव नगर के वार्ड क्र. 2 और 3 में हेल्प-डेस्कके माध्यम से 127 लोगों के दस्तावेज जमा किए गए और 53 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए

द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में मुख्य रूप से अरविंद यादव,शंकर साहू,अरविंद विश्वकर्मा,शिवम् मिश्रा,श्री यादव,मनोज गुप्ता ,बबलेश,हृदेश सहित अन्य युवा कार्यकर्ता वॉलेंटियर के रूप में उपस्थित रहे

 

कार्ड बनाने के लिये हर वार्ड में मुहिम शुरू की। कलेक्टर संदीप जी आर , एसडीएम विनय द्धिवेदी, नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी के द्वारा हर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये इस नेक काम में सहयोग करने के लिये कहा। ज्ञात हो कि आम्रतांश पाठक के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के दौरान कोविड सेंटर पर अपनी टीम के साथ काम किया था अब यह आयुष्मान कार्ड के लिये कर रहे है लेकिन अब समस्या भी है २०११ के जो सर्वेे है उसके अनुसार उन लोगों की समग्र आईडी के नंबर डालने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपात्र बताया जाता है वास्तविक स्थिति दूसरी समस्या सर्वर की है। क्योकि सर्वर भी सही काम नहीं करता है आयुष्मान कार्ड बनाने की यह मुहिम अभी जारी रहेगी। भले ही वक्त लगे लेकिन हर पात्र हितग्राही को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलना चाहिए। ऐसा अधिकारियों से लेकर कार्ड बनाने वाली टीम का मानना है।

Related posts

खरगोन जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करही में मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Ravi Sahu

आदिवासियों के प्राचीन त्यौहार इंदल पर्व का हुआ धूमधाम से आयोजन

Ravi Sahu

प्रेक्षक ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का किया निरीक्षण

asmitakushwaha

निवास से जबलपुर सड़क निर्माण में हुई लापरवाही से सड़क में भर रहा है पानी

Ravi Sahu

झिरन्या नगर में बड़ी धूम धाम से से निकलेगा कैलाश धाम से बाबा जुगाडेश्वर महादेव का शिव डोला

Ravi Sahu

शोकाकुल परिवारों में पहुंचे विधायक संजय शर्मा

Ravi Sahu

Leave a Comment