Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आदिवासियों के प्राचीन त्यौहार इंदल पर्व का हुआ धूमधाम से आयोजन

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

इंदल पर्व पर ग्राम ढसली में मुख्य अतिथि रूप में घनश्याम राठौर का जोरदार स्वागत किया।

झिरन्या खंडवा बुरहानपुर।लोकसभा के अंतर्गत झिरन्या के ग्राम ढसली में आदिवासी इंदल पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया। इंदल आदिवासियों की परंपरागत आस्था का प्रतीक होता है। इंदल पांच साल में आता है। लिहाजा प्रतिवर्ष किसी न किसी गांव में पांच साल में एक इंदल पर्व मनाया ही जाता है तो इंदल को उत्सव के रूप में भी मनाया जाता हैं । इस दौरान कई गांवों लोग एक जगह एकत्र होते है। इस अवसर पर ग्राम ढसली में विशाल आदिवासी जन समूह के साथ कांग्रेस नेता लोकसभा खंडवा दावेदार घनश्याम राठौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस मौके पर गिलदार नार्वे ढसली के सरपंच के आग्रह पर घनश्याम राठौर को ढोल की थाप लगवाई और राठौर ने भीड में ढोल भी बजाया,जनसमूह के साथ झूमे भी , निर्मल भाई लोहारे – जिला पंचायत सदस्य ने कहा आपकी बार हमें जमीनी नेता की आवश्यकता है जो हमारे दुःख और सुख में साथ खड़ा रहें।साथ ही कहा मैं 40 बरस से इनको जनसेवा करते देख रहा हूं । अब हमें घनश्याम राठौर जैसे सक्रिय और जमीनी नेता की आवश्यकता है। इस शुभ मौके पर घनश्याम राठौर ने विशाल आदिवासी जन समूह को संबोधित करते हुए कहा की यह पर्व सामूहिक आदिवासी समाज की एकता और सांस्कृतिक और धार्मिक विश्वास को संजोकर रखने का माध्यम है। मेरे जीवन का आधा काल खंड इनके बीच बीता है मैं क्षेत्र के हर इंदल पर्व शामिल होता हूं । साथ ही सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा भी की गई। इस शुभ अवसर पर इनके साथ नगर निगम खंडवा के नेता प्रतिपक्ष मुल्लु राठौर ,आरिफ खान सहित निर्मल भाई लोहारे -जिला पंचायत सदस्य ,दिलीप ओहरे -जनपद प्रतिनिधि, गिलदार नार्वे – सरपंच, ढसली भीमसिंह अवाशे पोखराबाद ,बढ़िया भाई जनप्रतिनिधि,बादशाह भाई, राकेश लोहारे,भागचंद,नानसींग जमरे ,बोरकर आदि उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शहपुरा मे 25 नवम्बर को कार्यक्रम प्रस्तावित कलेक्टर श्री विकास मिश्रा में कार्यक्रम के लिए सौपी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

सिकल सेल एनीमिया अभियान का शुभारम्भ एव आयुष्मान कार्डो का वितरण 

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के गृह जिला चिकित्सालय में घण्टों रहती है बिजली गुल गंभीर मरिजों की हो सकती है मृत्यु -नरेन्द्र खंगराले

Ravi Sahu

हाईवे पर लूट करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अंदर पकडा*

Ravi Sahu

बटियागढ के ग्राम सादपुर में अखंड श्री जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का भोपाल आगमन पर क्या स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment