Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की स्थिति बनाएं रखने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आदतन व खतरनाक अपराधियों के विरूद्ध एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 के तहत बांड ओव्हर की कार्यवाही की जाए। अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही करने एवं लायसेंसी हथियारों पर निगरानी रखने कहा गया। जिले में मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। जिले में विस्फोटक अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के लिए फटाका फैक्ट्रियों, भण्डार गृह एवं दुकानों आदि का सतत निरीक्षण करने एवं उनके लायसेंस की शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अमानक, मिथ्या छाप व मिलावट वाली सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

Related posts

एमपी के कुख्यात गैंगस्टर बदमाश मुख्तार मलिक की राजस्थान में मौत

asmitakushwaha

एमएमजीएसवाई के तहत जोड़ाअंबा से जोगियारा तक सड़क की मरम्मती होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

Ravi Sahu

घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

नारायणगंज नगर में नर्मदा कीर्तन आज से

Ravi Sahu

संत रविदास जी की जयंती की शोभायात्रा में राजपुर दशोरा नागर समाज ने किया स्वागत बाटी आइसक्रीम

Ravi Sahu

महाविद्यालय के सामान्य छात्रों ने किया बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध 

Ravi Sahu

Leave a Comment