Sudarshan Today
KHANDWAमध्य प्रदेश

ग्राम सड़ियापानी में आयुष्मान मेले में 610 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

शंकर सिंह सोलंकी
सुदर्शन टुडे संवाददाता

खंडवा 15 मार्च, 2024 – विकासखण्ड हरसूद के ग्राम सड़ियापानी में आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। इसमें जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि मेले में असंचारी रोग जैसै बी.पी., शुगर, सिकल सेल व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। साथ ही जनसमुदाय को स्वास्थ्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड व हैल्थ आईडी भी बनाई गई। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीषराज सिंह मिश्रा ने बताया कि मेले में 610 मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई। इसमंे दतं रोग के 35, चर्म रोग के 5, मेडिसीन के 75, क्षय के 32, बी.पी. के 140, शुगर के 79, क्षय स्क्रीनिंग के 53 व अन्य रोगों के 151 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही 40 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री कमल खंडेलवाल, जनपद सदस्य श्रीमति रेखा बाई, ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह डोडवा, सरपंच श्रीमति रामबाई राजपूत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बाकोरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया, बी.ई.ई., बी.सी.एम., सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा एवं आशा सहयोगी मौजूद थे।

Related posts

डिंडौरी:- मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा के लिए चलाया जनजागरुकता चेतना अभियान…

Ravi Sahu

टंडनजी ज्वलेर्स और आरती ज्वेलर्स ने ग्राहकों को दिए थे स्टीमेट बिल, सोने की जांच कराई तो वह भी मिलावटी निकला, कलेक्टर और जीएसटी में की शिकायत 

Ravi Sahu

राहुल गांधी जी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से घनश्याम राठौर ने की चर्चा

Ravi Sahu

भाटिया के निधन से ग्राम में शोक

asmitakushwaha

तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त का भव्य स्वागत किया। 

Ravi Sahu

आरोन बस हादसे मे मृतकों एवं घायलों को शासन की घोषणा के अनुरूप मिला मुआवजा

Ravi Sahu

Leave a Comment