Sudarshan Today
khargon

मुख्यमंत्री डा. यादव ने खरगोन जिले को 557 करोड़ रुपये के विकास कार्यो किया लोकार्पण

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री खरगोन

करीब ढाई माह के अंतराल के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक बार फिर खरगोन आए। गुरुवार को खरगोन के शासकीय महाविद्यालय में क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय का लोकार्पण, तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना का लोकार्पण और बलकवाडा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना एवं पिपरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया । लोगो ने मुख्यमंत्री का जगह-जगह मंच बनाकर स्वागत किया गया। करीब 4:00 बजे मुख्यमंत्री कॉलेज परिसर पहुंचे, यहां हजारों की संख्या में मौजूद कॉलेज के छात्र-छात्राओं, स्कूली ,छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पूर्व में विक्रम यूनिवर्सिटी रहती थी जहां पर बच्चों को जाना पड़ता था लेकिन अब क्रांति सूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी रहेगी, 2 यूनिवर्सिटी खरगोन और गुना का आज डिजिटल लॉन्च किया जा रहा है ,रिमोट कंट्रोल के माध्यम से जैसे ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल लॉन्च किया पूरा परिसर तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ,इससे पूर्व मुख्यमंत्री को तीर कमान देकर स्वागत किया गया। कॉलेज परिसर में बने पंडाल में खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, सहित विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।अपने चिर परिचित अंदाज में मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और किसी ने सोचा भी नहीं था कि किसान परिवार के बच्चे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा ,उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम मध्य प्रदेश सरकार ने दिया है, निमाड़ के खंडवा ,खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर और अलीराजपुर जिले के विद्यार्थी यहां पर शिक्षा ग्रहण करेंगे ,उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि 2 साल से भी कम समय में सभी कोर्स खोल ले ,कृषि कॉलेज भी खुले , विकास के मामले में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी, अब कोई भी कागज ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी सब डिजिटल हो जाएगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब महाविद्यालय की अपनी बस चलेगी सरकार विद्यार्थियों को बस की सुविधा देगी ।अपनी बात का समापन करते हुवे उन्होंने कहा हमारी सरकार बातें कम और काम ज्यादा करेगी l

Related posts

खरगोन में गरजे मुख्यमंत्री जनसभा में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Ravi Sahu

इंडो गुजरात फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की जांच में सभी प्रोडक्ट सही पाए गए

asmitakushwaha

खरगोन जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत नशा न करने की शपथ ली

Ravi Sahu

मुम्बईआगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस पलटी हादसे मे एक पेसेंजर सहीत ड्रायवर घायल

Ravi Sahu

आबकारी ने 1 लाख 10 हजार की मदिरा जप्त कर 2 आरोपी किए गिरफ्तार

Ravi Sahu

खरगोन बीजेपी के सामने हमेशा एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरे हैं अरुण यादव ,कांग्रेस के योद्धा है अरुण यादव

Ravi Sahu

Leave a Comment