Sudarshan Today
Other

पृथ्वी पर बड़ा पाप का भार, भगवान नारायण ने कहा राजा दशरथ के घर राम अवतार में लूंगा जन्म, राम लीला के मंच से कलाकारों ने किया मंचन

नीमच / मनासा (सुदर्शन टुडे)

मनासा.राजा दशरथ के घर जब भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का जन्म हुआ तो आकाश से देवताओं ने फूलों की वर्षा की, ढोल नगाड़े बजने लगे, जनता जय जयकार करने लगी, मंगल गीत गाए गए, अवसर था गांव नलखेड़ा में हाथ रस की तर्ज पर आधारित रामलीला का। गांव नलखेड़ा के युवा कलाकारों द्वारा रामलीला के दूसरे दिन भगवान राम जन्मो उत्सव प्रसंग का सजीव चरित्र चित्रण किया गया। कलाकारों ने रामलीला के मंच से रावण के बढ़ते अत्याचार व पृथ्वी पर पाप अधिक बढ़ने पर पृथ्वी देवताओं, महादेव एवं ऋषि मुनियों की शरण में जाती है। ऋषि मुनि व देवी देवता सभी मिलकर भगवान नारायण की शरण में पहुंचते, तब भगवान उन्हें जल्द ही राजा दशरथ के घर जन्म लेकर पृथ्वी से पाप का विनाश करने की बात करते हैं। इधर राजा दशरथ अपने जीवन का आधा बसंत पुर्ण होने के बाद भी संतान नहीं होने पर बहुत परेशान एवं विचलित होते हैं। ऐसे में गुरू वशिष्ठ उनको संतान उत्पति का यज्ञ करने को कहते हैं। राजा दशरथ अपनी तीनों रानियों के साथ यज्ञ करते हैं। यज्ञ से अग्निदेव प्रकट होकर राजा को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं। राजा दशरथ के घर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न चार बालक जन्म लेते हैं। भगवान के जन्म पर मंगल गीत व बधाई देने का सजीव चरित्र चित्रण युवा कलाकारों द्वारा मंच से किया गया। सुर मुनी की भूमिका अर्जुन शर्मा, महादेव पंकज मोड, ब्रह्मा सोहन सेन, रावण कमलेश शर्मा, राजा दशरथ कैलाश राठोर, कोशल्या ललीता पाटीदार, गुरू वशिष्ठ चन्द्र प्रकाश मोदी, बालरूप राम चिन्टू सेन, शत्रुघ्न रघुवीर सेन व बन्दर का आदित्य सेन ने निभाई। इस अवसर पर अतिथि पुर्व सेवा निवृत्त शिक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को बचाना आपकी व हमारी जिम्मैदारी है ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने धर्म की रक्षा कर सके। युवा कलाकारों को रामलीला की प्रेरणा जहां से भी मिली है मैं उनको ओर कलाकारों को बधाई देता हूं कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। इस दोरान कलाकारों ने उपस्थित जनता को खुब आनंदित किया।

Related posts

महाविद्यालय में गौर सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

पीजी कॉलेज दमोह में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं सफाई अभियान का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

जिला प्रशासन डिंडोरी के संयुक्त तत्वाधान में तत्वाधान में दो दिवसीय श्री अन्न कार्यशाला सह बिजनेस मीट का आयोजन

Ravi Sahu

श्रद्धालुओ ने जगह जगह किया स्वागत, ग्राम   मुहली जुझार में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

Ravi Sahu

किस्को में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, बीडीओ सह सीओ बैठक में रहे अनुपस्थित

Ravi Sahu

Leave a Comment