Sudarshan Today
BODA

पत्रकार की भूमिका देव ऋषि नारद की तरह होना चाहिए जिससे समाज का हित हो सके-शलभ भदौरिया 

 

चिड़ीखो में आयोजित हुआ नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह

सुदर्शन टुडे (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)बोड़ा:-

पत्रकार की भूमिका देव ऋषि नारद की तरह होना चाहिए, जिससे समाज का हित हो, समाज में एक अच्छा संदेष जाए और पत्रकार का भी सम्मान बढ़े। पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष होना चाहिए और आमजन के विभिन्न मुद्दों को समाज के सामने लाना चाहिए। उक्त बात मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया ने नरसिंहगढ़ अभ्यारण चिड़ीखो में आयोजित संघ की नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। रविवार को आयोजित इस समारोह में सांसद रोड़मल नागर ने पत्रकारों की प्रषंसा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, जो सच्चाई दिखाने का काम करता हैं। क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि मेरे एरिया में हुए कार्यक्रम के लिए मैं सभी का आभारी हूं, मेरे लायक जो कार्य पत्रकारों का होगा, वह पूरे मन से करूंगा। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीपसिंह भदौरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी, कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने संबोधित करते हुए पत्रकारों को मार्गदर्षित किया। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान समिति संयोजक सरलप्रताप सिंह भदौरिया, महासचिव संजय राठौर, कमल चौरसिया, शाहिद पठान, मनीष राठौर, गजराजसिंह मीणा आदि मंचासीन रहे। कार्ड वितरित, किया सम्मानित कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथियों का स्वागत साल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से किया गया। कार्यक्रम के दौरान नए साल के सदस्य कार्ड का वितरण भी किया गया। नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की। आभार जिला महासचिव सुरेश शर्मा ने व्यक्त किया।इन्हें बनाया ब्लॉक अध्यक्ष इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा भी की गई, जिसमें नरसिंहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजयपालसिंह परमार कान्हा बना, सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुमित सोनी, खिलचीपुर ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश सोनी, जीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह, पचोर ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा को नियुक्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में लखमीचंद चौधरी, ओम जोशी, प्रेमदास वैष्णव, मनोज मेवाड़े, बाबूलाल बघेला, लाखनसिंह राजपूत, राकेश कुमार गुदेनिया, ओमप्रकाश राठौर नगर अध्यक्ष, मान सिंह भास्कर, हरिओम शर्मा की विशेष भूमिका रही। सामूहिक भोज के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related posts

मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर का जन्मदिन बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया

Ravi Sahu

राठौर समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को सम्मानित किया

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है— रोहिला 

Ravi Sahu

नगर परिषद टीम का एक्शन : 4 दुकानों को नगर परिषद बोड़ा ने बकाया टैक्स न देने पर किया सील।

Ravi Sahu

गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल बोड़ा में हुआ बाल मेलें का आयोजन, बच्चों ने स्टाल लगाकर परोसे व्यंजन

Ravi Sahu

एडवांस इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल बोड़ा में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment