Sudarshan Today
BODA

नगर परिषद टीम का एक्शन : 4 दुकानों को नगर परिषद बोड़ा ने बकाया टैक्स न देने पर किया सील।

कारवाई निरंतर जारी रहेगी० सीएमओ रामलाल कुशवाहा (सुदर्शन टुडे संवाददाता ओमप्रकाश राठौर बोड़ा)बोड़ा:- बकाया टैक्स वसूली को लेकर नगर परिषद बोड़ा के राजस्व विभाग मुहिम चला रहा हे। इसके तहत 4 दुकानों पर ताले लगाए गए। बोड़ा में बस स्टैंड पर स्थित दुकानों पर ताले लगाकर सील कर दिया गया है। नगर परिषद बोड़ा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामलाल कुशवाहा ने बताया की निकाय के भुमि किराया, दुकान किराया,संपति कर,जल कर, के जो बड़े बड़े बकायादार है उसने वसूली के लिए दल गठित किया गया है। जिन दुकानदारों ने बकाया राशि जमा नही की हे उनमें शुक्रवार को हमने 4 दुकानें में ताले लगाकर सील करने की कारवाई की हे जो निरंतर जारी रहेगी। हमारा वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर हे हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक बकाया राशि जमा हों। अभी तक 80 हजार रूपये के लगभग बकाया राशि बाकी है। सोमवार तक जो लोग नगर परिषद बोड़ा स्वामित्व की दुकानों के समस्त दुकानदार कार्यालय नगर परिषद बोड़ा में तत्काल बकाया किराया राशी जमा नही कराएंगे तो ऐसे बकाया किरायेदारो की दुकानें सील करने की कारवाई की जाएगी। यह चेतावनी नगर परिषद सीएमओ रामलाल कुशवाहा ने बकाया किराया वाले दुकानदारों को प्रेस नोट जारी कर दी है। नगर परिषद बोड़ा टीम में सीएमओ रामलाल कुशवाहा, ए.आर.आई.देवकरण यादव, श्याम यादव,दिवान सिंह राजपूत, अशोक यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, गोलू मेवाडे, दीपक शर्मा, आदि नगर परिषद कर्मचारी मौजुद थे।

Related posts

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय उ.मा.वि.के विद्यार्थियो ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश

Ravi Sahu

श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर: शिवरात्रि पर बोड़ा में निकाली भोले की बारात शिवालय पर दिन भर भक्तो की भीड़।

Ravi Sahu

शत प्रतिशत रहा शासकीय कोड़ियागोड़ हाई स्कूल परिणाम

Ravi Sahu

बोड़ा में चला बुल्डोजर नगर परिषद ने एक दर्जन से ज्यादा घरों के सामने से हटाया अतिक्रमण।

Ravi Sahu

संविधान बचाओ मंच के नेतृत्व में राजगढ़ इकाई द्वारा जिलास्तरीय कार्यकर्ता सभा का आयोजन बोड़ा नगर में हुआ।

Ravi Sahu

नगर बोड़ा में रियान वाटर टेक प्राइवेट लि. कम्पनी ने पाइपलाईन के लिए खोद दी सड़क,रिपयेर करना भूले

Ravi Sahu

Leave a Comment