Sudarshan Today
BODA

श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर: शिवरात्रि पर बोड़ा में निकाली भोले की बारात शिवालय पर दिन भर भक्तो की भीड़।

(सुदर्शन टुडे ओमप्रकाश राठौर बोड़ा) बोड़ा:- बोड़ा व आसपास क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही शिवालयो में भक्तो का ताता लगना शुरू हो गया था। इधर शहर में कई स्थानों पर भांग, फरियाली खिचड़ी का वितरण हुआ। बोड़ा में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर (जूना घाट) बाल कला मंडल समिति के तत्वधान में विशाल बाबा भोलेनाथ की सवारी निकाली गईं । जिसमे बाबा भोलेनाथ और पार्वती जी ने नगर भ्रमण किया । शाम शाम को महाआरती और महाप्रसादी वितरण की गई। भूतो के साथ नगर भ्रमण शिवरात्रि पर बोड़ा में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर से शिव की बारात निकाली। शाम 4 बजे श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर से चल समारोह निकाला गया। जो नगर भ्रमण करते हुऐ पुन: 8 बजे श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। चल समारोह में कई भगवान भोले नाथ की झाकियां शमिल हुई। डीजे की धुन पर सैकड़ों यूवा शिव के भजनों पर थिरकते रहे। चल समारोह ने लगभग 4 घंटे में 5 किमी का सफर तय किया। लोगों ने जगह जगह चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आयोजन श्री भूतेश्वर महादेव बाल कला मंडल समिति के तत्वधान में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया । भूतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर अर्जुन महल, ठाकुर मोहल्ला, दुग्ध डेरी रोड़, अम्बेडकर चोक, बड़े पुल, बस स्टैंड से होते हुऐ रात को भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर महाआरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ। चल समारोह में बाबा भोलेनाथ , पार्वती जी पालकी में सवार थे। उनके आगे भूतों की टोली नृत्य कर चल रही थी। श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भांग का भी वितरण किया गया। चल समारोह में महिलाएं भी शमिल हुई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष करण जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार, पार्षद राजू भिलाला, पार्षद सोनू पुष्पद, ओबीसी मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वरका प्रसाद राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सुमन (पटवारी), वरिष्ठ शिक्षक श्याम सुंदर विश्वकर्मा, श्याम सुंदर वैष्णव, विक्रम यादव भाजपा नगर अध्यक्ष, ब्रह्मांद पाटीदार,माखन जाटव, भाजपा मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर,नंदू बना,राजेश राठौर आर्यन,रमेश पुष्पद, जगदीश वर्मा, मुकेश पुस्पद, विशाल वैष्णव,कपिल वैष्णव, नवीन शर्मा, शुभम गुप्ता काका, राजेंद्र शर्मा,पेंटर प्यारे, पेंटर पप्पू,रवि पाल, सोनू राठौर, रमेश पेंटर,लखन राठौर,रुपेश मेवाड़े,आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

देवउठनी एकादशी पर बोड़ा में संपन्न हुआ तुलसी विवाह, साथ में सात कन्याओं का कराया विधि विधान से विवाह

Ravi Sahu

बोड़ा में अभी से गहराया जल संकट, जल परिवहन पर प्रशासन का नही कोई ध्यान। हफ्ते में 2 दिन नलों में आ रहा पानी वह भी 15 मिनिट।

Ravi Sahu

राठौर समाज को नई ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन

Ravi Sahu

बाल दिवस लाइफ लाइन एकेडमी बोड़ा में बाल मेला का आयोजन

Ravi Sahu

कुमकुम चौरसिया ने 10 वी में हासिल किये 92.4 प्रतिशत और संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Ravi Sahu

विधुत मंडल बोड़ा ने लगाया विधुत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर 59 विधूत उपभोक्ताओं ने 1 लाख 13 हजार रुपए जमा किए शिविर में

Ravi Sahu

Leave a Comment