Sudarshan Today
BODA

राठौर समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को सम्मानित किया

सुदर्शन टुडे संवाददाता ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

बोड़ा:- आदर्श राठौर समाज छापीहेडा के तत्वाधान में रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान व केरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राठौर समाज के कक्षा 10 वी, 12 वी बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 89 प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को शील्ड व प्रशांसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारियों सहित समाज बंधु मौजूद थे ! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राठौर क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूदयाल राठौर, भाजपा आगर जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, सहित अन्य पदाधिकारियों ने मां सरस्वती व राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चिंतामन राठौर ने कहा की यह गौरव की बात है की छापीहेडा राठौर समाज द्वारा प्रतिभाओ को सम्मानित किया जा रहा है उन्होने कहा की संस्कार से प्रतिभाओं का जन्म होता है कडी मेहनत कर सफलता अर्जीत की है आप सभी बधाई के पात्र है ! उन्होने कहा की इस तरह के आयोजन से समाज की प्रतिभाओ को आगे बढने का मौका मिलेगा ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के प्रदेशाध्यक्ष शम्भू दयाल राठौर ने कहा की समाज बंधु अपना लक्ष्य निर्धारित आगे बढे काम करेगे तो आलोचना भी होगी उन्होंने प्रतिभाशाली छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आज हमे सम्मानित करते हुए गौरव का अनुभव हो रहा है, सफलता अर्जित करने के लिए कडी मेहनत के साथ लगन की आवश्यकता होती है ! राजगढ जिले में प्रतिभाओ की कमी नहीं है ! इस अवसर पर छापीहेडा समाज अध्यक्ष भैरुलाल राठौर समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डालकर आय व्यय संबधी जानकारी दी ! कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख हरिसिंह राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, राठौर समाज जिला अध्यक्ष मनीष राठौर, मनोज राठौर, गिरिजा शंकर राठौर ने संबोधित करते समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही ! इस अवसर पर माधवलाल राठौर, रामबाबू राठौर, गिरिश राठौर, पटेल बंशीलाल राठौर, सोना राठौर, महिला प्रकोष्ठ जिला महामंत्री मंजू राठौर, राधेश्याम राठौर, मेघा राठौर, संजय राठौर, दिनेश राठौर, राजेश राठौर, राधेश्याम राठौर, सहित सभी समाज बंधु मौजूद थे ! जीवन में आगे बढे अपनी संस्कृति और सनातन धर्म से बढकर कोई धर्म नहीं प्रतिभा सम्मान समारोह में केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में बोलते हुए सीहोर से पहुंची वरिष्ठ समाजसेवीका नीता राठौर ने बालक बालिकाओं का मार्ग दर्शन करते हुए बताया की पढ कर खूब तरक्की करे परंतु अपने सनातन धर्म और संस्कृति का जीवन में ध्यान रखे ! वर्तमान में लवजिहाद जैसे मामले बढ रहे हैं इसका ध्यान रखे श्रीमती राठौर ने जोर देकर कहा की अपने सनातन धर्म से बढकर कोई दूसरा धर्म नहीं है उन्होने कहा की आगे पढाई के लिए छात्र अपनी रुचि का अवश्य ध्यान रखे ! उन्होने सभी अभिभावकों व माता पिता को भी धन्यवाद देते हुए कहा की बालकों को संस्कार प्रदान करे ! जिले भर में बनेगी राठौर समाज की धर्मशाला जिला अध्यक्ष मनीष राठौर ने जोर देकर कहा की राठौर समाज के सभी बाहुल्य गाँव नगरो में समाज की धर्मशालाओं का निर्माण किया जायेगा इसके लिए सभी टीम सक्रिय रूप से प्रयास करे उन्होने जीरापुर में निर्मित धर्मशाला का उल्लेख कर किया की जब समाज ने ठान लिया तो धर्मशाला के रूप में समाज की धरोहर तैयार हो गई माचलपुर में भी विशाल धर्मशाला बनेगी ! उन्होने कहा की छापीहेडा में भी समाज की धर्मशाला की रुपरेखा तैयार करने की बात कही ! आगर जिला अध्यक्ष गिरिजा शंकर राठौर ने कहा की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है अफना लक्ष्य तैयार कर आगे बढे ! फोटो, राठौर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया

Related posts

गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में विदाई समारोह आयोजित कक्षा 11 वी के छात्रों ने 12 वी के विद्यार्थीयो को दी विदाई, रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Ravi Sahu

बाल दिवस लाइफ लाइन एकेडमी बोड़ा में बाल मेला का आयोजन

Ravi Sahu

लाभार्थी संपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक नीलम सक्सेना नियुक्त

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप जी भदोरिया व प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण जी वैष्णव का कुरावर में किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

विना नागर ने 10 वी में हासिल किये 90.2 प्रतिशत

Ravi Sahu

ग्लोबल एजुकेशन हाई स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया।*

Ravi Sahu

Leave a Comment