Sudarshan Today
BODAमध्य प्रदेश

ग्लोबल एजुकेशन हाई स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया।*

 

(सुदर्शन टुडे ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)

बोड़ा:- मंगलवार को दोपहर 12 बजे ग्लोबल एजुकेशन हाई स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन गया। खेल उत्सव का शुभारम्भ मां सरस्वती,भारत माता, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर 800 मीटर लंबी दौड़, बॉली – बॉल, खो- खो ,कबड्डी, फुटबॉल, भाला फेंक, क्रिकेट, शतरंज, चेयर रेस, फ्रॉग रेस, लेमन रेस, मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता आदि स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इस में विद्यार्थी ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीति गुदेनिया ,मुख्य अतिथि मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर (पत्रकार), विशेष अतिथि शुभम् गुदेनिया, शिवम गुदेनिया,ने की।कार्यक्रम में प्रीति गुदेनिया, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर शिवम कुमार गुदेनिया ,आदित्य गुदेनिया, प्राचार्य राजेंद्र कुमार राठौर , शिक्षक विकाश राठौर,नीरज मालवीय, जितेंद्र सोनी, अजय सेन, राजेश राजपूत, रोहित शर्मा, जोगेंद्र सिसोदिया, धर्मेंद्र अहिरवार, संतोष मालवीय, शिक्षिका कविता राठौर, श्रद्धा शर्मा, शीला राजपूत, सोनिया वैष्णव, सुनीता राजपूत, रवीना वर्मा, दिव्या राठौर, अनिता राठौर, स्वेता गुप्ता आदि शिक्षक – शिक्षिका वा छात्र छात्राए बड़ी संख्या में मोजूद थे।

Related posts

अपना घर पुरुष आश्रम में किया गया गणेश स्थापना एवं फल वितरण

asmitakushwaha

शाशन की ओर से 15 महीने से नही आया योगमाया गोशाला में पैसा घास के लिए चराने पहाड़ी पर ले जाना होता है करनी पड़ती है व्यवस्थाये।

Ravi Sahu

चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह की जनता का किया आभार एवं धन्यवाद व्यक्त

Ravi Sahu

लोक अदालत में 1करोड़ रूपये से अधिक के अवार्ड पारित

Ravi Sahu

ग्राम सड़ियापानी में आयुष्मान मेले में 610 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Ravi Sahu

नगर परिषद की लापरवाही के चलते बन गई है 6 मंजिल की बिल्डिंग

Ravi Sahu

Leave a Comment