Sudarshan Today
NARMDAPURAMमध्य प्रदेश

पचमढ़ी के हाईलैंड होटल में आयोजित की गई क्रिसमस की पार्टी का पर्यटकों ने जमकर उठाया लुफ्त

 

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की इकाई होटल हाइलैंड द्वारा अपने यहां आए अतिथियों हेतु क्रिसमिस इव पार्टी का आयोजन किया गया। क्रिसमिस इव पार्टी में लाइव आर्केस्ट्रा म्यूजिक, डीजे, कैंप फायर साथ स्वादिष्ट व्यंजन भरोसे गए। ए पार्टी में इकाई प्रबंधन द्वारा मिकी माउस व सांता क्लास तैयार किए गए, जिनका हर वर्ग ने भरपूर आनंद उठाया व अति हाथियों ने मिकी माउस व सांता क्लॉस के साथ डांस भी किया।इकाई द्वारा बच्चों बुजुर्ग वह कपल हेतु अलग-अलग केक सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें सभी अतिथि बेहद रोमांचक नजर आए। मुंबई से अपने परिवार के साथ पधारे अतिथि श्री अक्षत जवेरी, कोलकाता से पधारे श्री अमिताभ जी द्वारा अपने अनुभव साक्षात करते हुए बताया गया कि होटल हाइलैंड प्रबंधन द्वारा क्रिसमस ईव का अद्भुत आयोजन किया गया है। क्रिसमस पार्टी में शामिल होने से हमारा यह ट्रिप बेहद यादगार हो गया है वह यहां आए सांता क्लास व मिकी माउस के साथ हमारे बच्चों ने बहुत आनंद की अनुभूति की है। इस सफल आयोजन हेतु हम मध्य प्रदेश पर्यटन निगम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं व हमको ना होटल हाइलैंड पचमढ़ी आने हेतु उत्सुक है । प्रबंधक होटल हाइलैंड द्वारा बताया गया हमारे द्वारा अतिथियों के मनोरंजन एवं उन्हें पचमढ़ी में सुखद अनुभूति प्रदान करने हेतु प्रत्येक त्योहारों में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं व भविष्य में भी इसे निरंतर करवाये जाएंगे । आगामी 31 दिसंबर को इकाई में न्यू ईयर इव की पार्टी का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके आयोजन में इंदौर से कलाकार बुलाये जा रहे हैं। क्रिसमस इव का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक (चालान), क्षेत्रीय प्रबंधक पचमढ़ी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । क्रिसमस इव में मध्य प्रदेश पर्यटन पचमढ़ी प्रक्षेत्र के समस्त प्रबंधक ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया, जिसे हेतु पर्यटन निगम के अधिकारियों एवं अतिथियों ने होटल हाइलैंड टीम की प्रशंसा की एवं आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी ।

Related posts

कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियो को सतर्क रहने के दिए निर्देश

Ravi Sahu

मनीष अहिरवार जिला पत्रकार संघ के थांदला तहसील अध्यक्ष मनोनीत हुए

Ravi Sahu

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी फहराया तिरंगा

Ravi Sahu

माली समाज मोहल्ले में गणेश उत्सव के दौरान झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है गणेशोत्सव 

Ravi Sahu

वृद्ध आशा बाई को नहीं मिला राशन तो कलेक्टर ने दुकान से ख़रीदकर घर पहुँचाया अनाज

Ravi Sahu

गरीब का पैसा कोई खा नहीं पाए, इसलिए जिला कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment