Sudarshan Today
BODA

गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में विदाई समारोह आयोजित कक्षा 11 वी के छात्रों ने 12 वी के विद्यार्थीयो को दी विदाई, रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

(सुदर्शन टुडे संवाददाता ओमप्रकाश राठौर बोड़ा

पत्रकार)बोड़ा:- बोड़ा के पचोर रोड़ स्थित थाने के सामने गुरुकुल विद्या निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल बोड़ा में बुधवार को कक्षा 11 वी के छात्रों ने 12 वी के विद्यार्थीयो को भावपूर्ण विदाई दी। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुती दी।कार्यक्रम का शुभांरभ पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी सोनी, भाजपा नेता सरजन सिंह राजपूत, पुर्व नगर अध्यक्ष भाजपा चंदर सिंह रूहेला, भाजपा नेता ब्रह्मांद पाटीदार,विद्यालय के डायरेक्टर पूर्व सीएमओ बद्रीलाल यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विक्रम यादव, राधे श्याम मालवीय,राधेश्याम वर्मा,ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार, स्कूल प्राचार्य घनश्याम जयसवाल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। आयोजन के दौरान 11 वी के छात्र छात्राओं द्वारा 12 के विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम में अनेक रोचक खेल गतिविधियों के साथ नृत्य-गीत का भी आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति 12 के छात्र छात्राओं द्वारा दी गई। उपस्थित शिक्षकों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए स्कूल से जुड़ी अपनी यादें साझा की। समारोह के अंत में स्कूल की प्राचार्य, संचालक ने बच्चों को भावी जीवन के लिए सीख देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन 11 वी की छात्राओ ने किया। विदाई कार्यक्रम के शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पत्रकार संजय राठोर, शिक्षक साथी भगवान सिंह सोनगरा, सतीश राठौर, कमल राठौर, दिनेश वाल्मीकि ,दीवान राजपूत, विष्णु विश्वकर्मा, भगवान सिंह राजपूत संतोष पाटीदार, योगेश राजपूत, प्रकाश राजपूत ,रामबाबू राजपूत दीपक राजपूत, दीपक राठौड़ ,श्याम सुंदर राजपूत, उमाशंकर शर्मा, मोहन रुहेला ,सुनील वर्मा, राहुल गोस्वामी, रेखा जायसवाल, आरती माहेश्वरी ,पिंकी मीणा, टीना प्रजापति ,पायल प्रजापति ,आरती वर्मा, पूजा नेमा प्रेरणा नेमा ,पायल वर्मा, पायल वैष्णव ,रक्षा वैष्णव, सोना राठौर किरण यादव, आरती अहिरवार पिंकी प्रजापति, निकिता राजपूत, आदि बड़ी संख्या में 11 वी और 12 वी की छात्र छात्राए मोजूद थे।

Related posts

शासकीय बालक सीनियर छात्रावास बोड़ा में विदाई समारोह किया गया आयोजित।

Ravi Sahu

मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश राठौर का जन्मदिन बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया

Ravi Sahu

सरपंच संघ जनपद पंचायत नरसिंहगढ की बैठक बोड़ा में हुई सम्पन्न निम्न मांगो को लेकर सोमवार को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

Ravi Sahu

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ शहतलाई बड़ी धूमधाम से श्रद्धालुओं माथा टेका

Ravi Sahu

विना नागर ने 10 वी में हासिल किये 90.2 प्रतिशत

Ravi Sahu

जैसा करोगे वैसा पाओगे इसे कोई नही बदल सकता ० पंडित प्रभु नागर।

Ravi Sahu

Leave a Comment