Sudarshan Today
पीथमपुर

भू माफियाओं की जादूगरी ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बना रहे फ्रॉम हाउस

शासकीय भूमि पर कब्जा कर फ्रॉम हाउस तक पहुंचने का बना रहे रास्ता

 

पीथमपुर// औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर इन दिनों भू माफियाओं गढ़ बनता जा रहा है। भू माफिया ग्रीन बेल्ट और मास्टर प्लान में आ चुकि भूमि को अपना निशाना बनाने में लगें है। ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर धड़ल्ले से कॉलोनी और फार्म हाउस काटे जा रहे हैं। कई शिकायतों के बावजूद भी जिला प्रशासन एक्शन नही ले रहा है। चंद अधिकारियों की साठ गाँठ से ही इन माफियाओं का कारोबार फलफूल रहा है।  ऐसा ही अब पीथमपुर के ग्राम सिंधी भोंडीया का ताजा मामला सामने आया है। ग्राम सिन्धी भोंडीया में स्तिथ निजी कृषि भूमि पर करीब 15 बीघा जमीन पर फॉर्महाउस काटने की तैय्यारियाँ अब जोरों पर है। वहीं इस कृषि भूमि को भूमाफियाओं व स्थानीय भू माफियाओं के द्वारा खरीद ली गई है। स्थानीय होने का फायदा उठाकर इन लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर स्तिथ इंदौर और धार के काकड़ पर कब्जा करके फार्महाउस पर पहुंचने के लिए रास्ता बनाने की फिराक में है, वही वर्तमान में आम रास्ता बनाकर इस भूमि को टच कर लिया है। और अब फार्म हाउस काटने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। वही फिलहाल मौके पर जेसीबी पोकलैंड द्वारा खुदाई का काम बदस्तूर जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी शाहिद उर्फ जुम्मा और शब्बीर बोरा नामक दो व्यक्तियों द्वारा इस भूमि को खरीदा गया है। वही कब्जे वाली शासकीय भूमि को मोटी रकम देकर किसी अन्य व्यक्ति से खरीदने की बात भी सामने आ रही है जहां से इन लोगों द्वारा आम रास्ता बनाया जाना है। दरसअल जिस भूमि पर फॉर्महाउस काटना है वहा पर जाने के लिए रास्ता नहीं है। अब भू माफ़िया शाहिद उर्फ जुम्मा खांन और शब्बीर बोरा द्वारा शासकीय भूमि इंदौर धार काकड़ पर जबरन कब्जा कर के फॉर्महाउस के लिए रास्ता बनाया जाएगा,और आलीशान फॉर्महाउस बना कर मोटे दामो पर बेचकर मोटी रकम कमाई जाएगी। वही जिस कृषि भूमि पर फॉर्महाउस काटे जाना है वह मास्टर प्लान में है और उसके नक़्शे में ग्रीन बेल्ट को दरसाया गया है। जिसको लेकर अब कलेक्टर धार ओर इंदौर को शिकायत करने की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं। …….वही इस विषय पर जब हल्का पटवारी प्रशांत तिपाठी पीथमपुर सेक्टर एक से हमने बात की तो उनका साफतौर पर कहना है कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नही है। आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है औऱ अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा कर नियम अनुसार करवाई होगी करूँगा….।।

Related posts

कैलाश विजयवर्गीय के कैबिनेट मंत्री बनने समर्थको ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

Ravi Sahu

नामी हार्डवेयर व्यापारी बना भू माफिया

Ravi Sahu

“कर्मचारी स्वयंसेवी कार्यक्रम – एक कदम साथ में” के तहत ग्राम पिपलिया की शास. प्राथमिक विद्यालय में किया पौधरोपण

Ravi Sahu

आचार संहिता के लागू होने के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 

Ravi Sahu

नर्मदा नदी का गिरा जलस्तर शहर में गहराने लगा जल संकट दो से चार दिन में आ रहा नलों में पानी

Ravi Sahu

मामला बंजारी पंचायत का भ्रष्टाचार की भेट चढ़ती पंचायत इलेक्ट्रिक दुकान के बिल पर आर ओ वाटर , वेतन, वेल्डिंग कोई शासकीय कागज नहीं जनता के पैसों की बंदरबाट कर रहे सरपंच सचिव 

Ravi Sahu

Leave a Comment