Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एडीजीपी पहुंचे डोम्हार 30 हजार रुपए की इनाम घोषित किया 

शहडोल-जयसिंहनगर (रविप्रकाश शुक्ला 8717809068)

शहडोल सीधी थाना क्षेत्र के डोम्हार गांव में हुई रामदमन सिंह गोड की हत्या के मामले में बुधवार शाम एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्होने निरीक्षण किया। इसके साथ ही मामले में अब तक की प्रगति भी पूछी। एडीजीपी ने परिजनों सहित अन्य लोगो से भी घटना के विषय में बात की। उधर एसडीओपी वा थाना प्रभारी को हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस हत्यारोपिताें की तलाश में जल्द छापेमारी भी शुरू करेंगी । हांलाकि मामले मेें पुलिस आरोपितों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि घर में चारपाई पर सो रहे वृद्ध युवक हत्या की रंजिशन आरोपितों ने उसे मारकर हत्या कर दी थी।सिर पर वार कर गमछा से चार पाई में गले से बांध दिया गया था इस हमले में मृतक हमला कर भाग निकला था।इस घटना के बाद से हमलावर फरार है। वहीं गांव में दहशत का माहौल अभी भी कायम है।

Related posts

नितेश रेवारी का जवाहर नवोदय में चयन

Ravi Sahu

प्रमोद सामर के जालौर आगमन पर किया स्वागत अभिनंदन

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी दुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा लाभार्थी अभियान की शुरुआत

Ravi Sahu

घर-घर पहुंच रहा है अर्चना दीदी का स्नेही रक्षा सूत्र और संदेश

Ravi Sahu

प्रवीण गुप्ता राज्यस्तरीय अवार्ड कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में हुए चयनित

Ravi Sahu

निर्माणाधीन नाले में गिरा सांड बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने घंटों की कड़ी मेहनत से निकाला

Ravi Sahu

Leave a Comment