Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सांची जनपद के ग्राम नरखेड़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

रायसेन, 04 मार्च 2024

कार्यक्रम में 17 जोड़ों का विवाह और 14 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सांची जनपद के ग्राम नरखेड़ा में क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसमें 17 जोड़ों का विवाह तथा 14 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ। विधायक डॉ चौधरी ने परिणय सूत्र में बंधे नवदम्पत्तियों को आर्शीवाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन में सुख, समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि सदैव बनी रहे। नव-विवाहित दंपति, प्रेम, स्नेह और आत्मीयता से जीवन व्यतीत करें और दोनों परिवारों का मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ाएँ। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि निर्धन परिवारों के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना वरदान की तरह है। बेटी परिवार और समाज को बोझ न लगे और विवाह उत्सव उल्लास के साथ हो, इस उद्देश्य से सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की गई। विधायक डॉ चौधरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सभी जोड़ों को 49-49 हजार रू राशि के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related posts

जिला अस्पताल में एक बेड पर तीन-तीन मरीज, झगड़ा कर रहे तीमारदार, मरीजों की संख्या बढ़ने से हो रही परेशानी

Ravi Sahu

अमानक स्तर के मिठाइयों की बिक्री पर पाबंदी लगाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बलरामपुर जिले के होटलों में की छापामार कार्यवाही,

Ravi Sahu

एक एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला एक वटवृक्ष नाम ही है वटे्श्वर धाम पिपरिया

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

गाडरवारा प्रवास पर तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक को प्रतिवेदन दिया गया

Ravi Sahu

खेत पर पानी देने गए युवक की सुबह मिली लाश खेत पर पहुंचे बेटे ने देखा पिता का शव, पुलिस जुटी जांच में 

Ravi Sahu

Leave a Comment