Sudarshan Today
DAMOH

दो दिन से घटेरा फीडर की बिजली व्यवस्था ढप्प अधिकारी और लाइन मैन नहीं उठाते जनप्रतिनिधियों के फोन

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

दमोह जिले के जवेरा क्षेत्र के बनवार आंचल में रविवार को कुछ ही मिनट में तेज आंधी तूफान और बारिश ने जहां तबाही मचा दी जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है कई बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गए ।तेज हवा और बारिश ने बिजली विभाग की व्यवस्थाओ की पोल खोल कर रख दी है

जी हां हम बात कर रहे हैं नोहटा बिजली सब स्टेशन के बनवार बिजली वितरण केंद्र की जहां रविवार की शाम तेज आंधी और तूफान के कारण 33 केवी बिजली लाइन फाल्ट हो गई वही बनवार में कई बिजली के पोल उखाड़ कर गिर गए और बिजली लाइन नीचे जा गिरी बिजली विभाग द्वारा सोमवार को मुख्यालय बनवार की बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चालू कर दी गई लेकिन बनवार बिजली वितरण केंद्र से जुड़े घटेरा बिजली फीडर की 2 दिन से बिजली व्यवस्था ढप्प पड़ी हुई है। जिससे घटेरा सहित मनगवा,घाट बम्होरी आदि गांव प्रभावित है ।वैसे भी घटेरा एवं सगोनी बिजली फीडर की बिजली लाइने कई वर्षो से जर्जर हालत में है फिर भी सुधार नही होता और मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति जाती है ।जिसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बिजली ट्रांसफार्मर यदि खराब हो जाए तो ग्रामीणों को महीना तक ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बनवार बिजली कर्मचारी एवं नोहटा आफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कुछ इस तरह है नोहटा बिजली सब स्टेशन की बिजली व्यवस्था।जब घटेरा एवं सगौनी बिजली फीडर की बिजली व्यवस्था के संबंध में जनप्रतिनिधियों के द्वारा जानकारी लेने के लिए नोहटा कनिष्ठ अभियंता एवं बनवार में पदस्थ बिजली लाइन को फोन लगाया जाता है तो रिसीव नहीं करते।

Related posts

राइट वे इंडियन कान्वेंट स्कूल पटेरिया की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया

Ravi Sahu

भागवत एक ऐसी कथा है जिससे ग्रहण करने से मन को शांति और सुनने से अहंकार का नाश होता है

Ravi Sahu

श्रीकृष्ण के प्रथम पुत्र प्रद्युम्न ने किया था महामायावी शम्बरासुर का बध – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

ट्रैक्टर बर्मा से कराएं जा रहे पौधारोपण के गड्ढे लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार

Ravi Sahu

दमोह जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा के ऊपर फेंकी गई स्याही*

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दमोह में आयोजित जनसभा को किया संबोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment