Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कार्यस्थलों में पर्याप्त पत्थर होने के बावजूद परिवहन के नाम पर लाखो रू का भुगतान

सरपंच,सचिव एवं उपयंत्री के द्वारा किया गया गली प्लग में लाखो रू का फर्जी भुगतान
सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

– सड़क निर्माण कार्य में स्वीकृति राषि से अधिक आहरण

– जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा का मामला

 

डिंडौरी। जिले भर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने व जल व भूमि संवर्धन हेतु गली प्लग एव बोल्डर चैकडेम निर्माण कार्य बडे़ पैमाने पर स्वीकृत किए गए है,किंतु पंचायत के नुमाइंदे एवं उपयंत्री की मिलीभगत से निर्माण कार्यो के नाम से बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करते हुए मनमानी तरीके से लाखो रू आहरण कर बंदरबाट किया जा रहा है। मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा का है,जंहा पर गली प्लग निर्माण एवं सीसी सड़क कार्य में गड़बड़ी करते हुए सरपंच एवं सचिव के द्वारा मनमानी पूर्वक लाखो रू आहरण करने का मामला सामने आया है। एक तरफ सरकार के द्वारा निर्माण कार्यो के नाम से लाखो रू पानी की तरह बहा रही है, वहीं पंचायतकर्मी,उपयंत्री एवं एसडीओ की मिलीभगत से निर्माण कार्य के नाम से खुलेयाम षासकीय संपत्ति को मनमानी तरीके से आहरण कर स्वयं को आर्थिक लाभ पंहुचा रहै है। दरअसल ग्राम पंचायत देवरा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्रामीण गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 – 21 एवं 2021 – 22 में गली प्लग निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया था जो कि जिम्मेदारों के द्वारा ग्राम देवरा एव पोषक ग्राम विचारपूर मे निर्माण कराया गया है। गली प्लग निर्माण कार्य में जिम्मेदारों ने परिवहन के नाम से सप्लायरों को लाखो रू का फर्जी भुगतान किया गया है जबकी गली प्लग निर्माण कार्य स्थलों के आस पास में ही प्राकृतिक पत्थर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि गली प्लग निर्माण कार्य में मजदूरों के द्वारा ही आस पास के पत्थरों को समेट कर निर्माण स्थल में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिम्मेदारों के द्वारा गली प्लग में लगभग 12 लाख से अधिक भुगतान किया गया है।

Related posts

पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

केयर इंडिया संस्था ने ली इंटरफेस बैठक

Ravi Sahu

ग्राम परसेल में विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया

Ravi Sahu

आज 2 कार्यक्रर्मो में शिरकत करेेगें विधायक रामपाल सिंह राजपूत।

asmitakushwaha

राठौर समाज के भव्य प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान दुनिया में खुशहाली के लिए संगम की रेत पर चल रहा पागल बाबा का अनोखा तप

asmitakushwaha

99 पंचायतों से मिट्टी लेकर स्वयंसेवक प्रदीप और लोकेश दिल्ली के लिए हुए रवाना

Ravi Sahu

Leave a Comment