Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नशा मुक्त समाज बनाने में महरा जाति विकास संगठन मध्य प्रदेश का जोरदार पहल

ग्राम हर्रा टोला मैं बैठक का किया गया आयोजन

अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम हर्रा टोला में महरा जाति समुदाय के सामाजिक चिंतन विकास एवं नशा मुक्ति अभियान के विषय पर दिनांक 16 अप्रैल 2022 को नीरज प्रसाद के घर में बैठक का आयोजन किया गया जहां पर जरही, करौंदी, ओमनिया ,नैगोंवा आदि कई गांव के लोगों ने बैठक में हिस्सा लिये जहां मुख्य अतिथि के रूप में भुजलू प्रसाद कुरमेश्वर विशिष्ट अतिथि डी ए प्रकाश खंडे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्यामलाल खांडे जी के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ बैठक में अधिवक्ता भोला प्रसाद चन्द्रवंशी, श्री राम नारायण खंडे समाजसेवी राम प्रकाश चंद्रवंशी बैठक के संचालन कर्ता साहित्य राम चंद्रवंशी एवं बब्बू प्रसाद चंद्रवंशी समाज सेवी तथा शिक्षक अंगद प्रसाद भगवान दास ग्राम नौगांवा सेश्री प्रकाश महरा एवं पूर्व सरपंच रामकृपाल चंद्रवंशी, पूरन चंदेल ,मोहन राम चंद्रवंशी छोटे लाल चंद्रवंशी आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में समाज में फैली कुरीतियां तथा समाज में नशा को पूरी तरह से मुक्त करना एवं समाज के विकास कैसे हो इन सभी विषयों पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों के द्वारा अपना अपना सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए समाज के सभी लोगों ने कहे की जिस समाज में हम पैदा हुए हैं और जिस समाज ने हमारा पालन-पोषण किया है और मरणोपरांत यह शरीर भी जिस समाज के कंधे में जाएगा इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है की समाज के हित से बड़ा ना कोई धर्म ना कोई राजनीति है समाज के विकास और समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार और समाज में फैली कुरीतियां को दूर कर एक स्वच्छ समाज बनाने में हम सबका प्रथम कर्तव्य बनता है सभा के अंत में भूतपूर्व सैनिक श्री राम दुलारे चंद्रवंशी ने सभी से अपील किए की समाज विकास में तन मन धन से सबका सहयोग अनिवार्य है सभा के समाप्ति के पश्चात नीरज प्रसाद के घर मैं सब को भोजन कराया गया।

Related posts

प्रितमराज बड़ोले ने सम्हाला जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का पदभार महाविद्यालय एंव छात्रों का लाभ होगा लक्ष्य 

Ravi Sahu

नर्स की गोली मारकर हत्या, वार्ड ब्वाय ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

asmitakushwaha

देश के सबसे बड़े मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले मानवाधिकार सहायता संघ भारत के खरगोन जिला मीडिया प्रभारी बने प्रशांत श्रीवास एवं कसरावद ब्लॉक मीडिया प्रभारी अबरार पठान।

Ravi Sahu

आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

अन्तर्राष्ट्रीय “स्वेच्छिक सेना दिवस पर किया श्रमदान

Ravi Sahu

Leave a Comment