Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुख्यालय में 2 दिनों से नल जल योजना बंद भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों को समस्या

 नई पेयजल लाइन विगत कई माह से अधूरी ग्रामीणों को पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा

सुदर्शन टुडे संवाददाता अजय जैन करंजिया

करंजिया:- मुख्यालय में विगत दो दिनों से नल जल योजना से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है जिसके कारण पेयजल की व्यवस्था बुरी तरीके से चरमरा गई है । इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चालू है जिसमें पेयजल से लेकर अन्य कार्यों के लिए पानी की नितांत आवश्यकता ग्रामीणों को महसूस हो रही है ऐसे समय में नल जल योजना का लगातार बंद रहना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है । मुख्यालय में अन्य पेयजल स्रोत के साधन संसाधन ना होने के कारण ग्रामीणों नल जल योजना पर आश्रित रहते हैं परंतु आए दिन नल जल योजना का बंद रहना एवं पानी निरंतर ना आने के कारण पेयजल के साथ निस्तार के पानी के लिए भी यहां-वहां भटकना रहा पड़ता है । **पाइप लाइन का काम भी अधूरा विगत महीनों से पड़ा है बंद** वहीं दूसरी तरफ ग्राम करंजिया के अन्य क्षेत्र थाना टोला, किसानपारा, छपरापारा, केरा टोला, खन्नात तिराहा, डिपो कानून में नई पाइप लाइन का कार्य विगत कई माह से अधूरा पड़ा हुआ है, और वर्तमान में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी बंद पड़ा हुआ है , नई टंकी बनकर तैयार होने के बावजूद भी आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई है । भीषण गर्मी के चलते पानी के अन्य स्त्रोत कम होते जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में चिंता का विषय है स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि गर्मी में नई पाइपलाइन से पानी की सप्लाई दी जाएगी परंतु आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो सकी ऐसे में ग्रामीण पानी के लिए निरंतर संघर्षरत रहते हैं । **नल जल बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई है स्टार्टर खराब होने के कारण नल जल योजना मैं समस्या आ रही है जल सेजल समस्या का समाधान कर पेयजल व्यवस्था चालू कर दी जाएगी:- बी.एस. मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया*

Related posts

जल जीवन मिशन की करोड़ों की नलजल योजनाएं पड़ी हैं अधूरी

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद की बैठक 

Ravi Sahu

सीहोर जिले के आष्टा में अलीपुर स्थित सर्वे क्रमांक 115 पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा जमींदोज किया गया।

asmitakushwaha

पानी के लिए हलाकान अमरपुर के गांव

asmitakushwaha

पानी की किल्लत: स्कूल, मरघट और आदिवासी बस्ती का हैंडपंप खराब, नीमखेड़ा की ग्रामीण जल मिशन योजना अधर में अटकी व पीएचई में कई बार शिकायत की, लेकिन नहीं सुनते अधिकारी मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंची महिलाएं 

Ravi Sahu

कल 10 अप्रैल से प्रारंभ होगा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

asmitakushwaha

Leave a Comment