Sudarshan Today
Other

एफएलएन मेले का आयोजन विकासखंड की प्राथमिक शालाओं में हुआ

 सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

 

राजपुर विकासखंड अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 9 फरवरी को एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया | जानकारी देते हुए बीआरसी राजेश गुप्ता व एफ एल एन प्रभारी नवीन गुप्ता द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार समस्त प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 वह 2 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के शारीरिक बौद्धिक ,मानसिक व विषय वार उपलब्धि स्तर का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से एफएलएन मेंले का आयोजन किया गया इस मेले में कक्षा 1 व 2 में पढ़ने वाले बच्चो की माताओं

व अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया व उनके समक्ष छात्र-छात्राओं द्वारा अपने कौशलों का प्रदर्शन करके बताया गया | बच्चो में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान, कौशल विकास की गतिविधियां मेले में परखी गई तथा बच्चो के उपलब्धि स्तर के रिपोर्ट कार्ड भी पालको की उपस्तिथि में छात्र/छात्राओं को वितरित किये गए | एफएलएन मेले में बच्चो के लिए कुल 6 काउंटर बनाये गए जिसमे पंजीयन, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चो का कोना आदि लगाए गए | इन स्टालों पर बच्चों द्वारा संतुलन बनाना, कूदना ,पेपर फोल्डिंग ,वस्तुओं को मिलान करना, रंग पहचानना, वस्तुओं का वर्गीकरण करना, छोटे से बड़े क्रम में जमाना, चित्र को पहचान कर बताना वर्ण ,शब्दों ,वाक्य को पढ़ना गणित विषय में आकार पहचाना, गिनना, अंक व संख्या पहचान करना, जोड व घटाव करना, चित्रों में रंग भरना ,मनोभावों को पहचाना आदि गतिविधियां बच्चो द्वारा की गई | जिला शिक्षा केन्द्र बड़वानी से एपीसी महेन्द्र लोनारे सर द्वारा प्रावि क्रमांक 1 राजपुर व सी एम राईज विद्यालय राजपुर में FLN मेले का निरीक्षण किया गया | जनशिक्षक अनिल सोलंकी, राजेश गुप्ता, संतोष तावड़े, सुरेश चंद्र राठौड़, रामलाल डावर, गोविंद मोरे, किशोर पँवार, मंशाराम जमरे, अनिल अवासे, सुरेश निगवाल, संदीप अश्के, गंगाराम मुजाल्दे, असीम तिवारी, रमेशचंद्र मोरे, कमलेश जमरे, रूपला सोलंकी, इंदरसिंह मेहता व राजेश सोलंकी सर द्वारा अपने-अपने जन शिक्षा केदो में FLN मेले का अवलोकन किया गया |

Related posts

जिला जेल में हुवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बसिला चित्रकूट धाम ग्राम प्रधान श्रीमती कुसमा देवी प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह के द्वारा अपने समस्त ग्राम वासियों देशवासियों क्षेत्र वासियों को होली के महान पर्व पर तहे दिल से दी गई हार्दिक शुभकामनाएं

Ravi Sahu

महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट एसोसिएशन द्वारा संविधान दिवस पर व्याख्यान

Ravi Sahu

भीकनगाव विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर मोनिका जगताप ने किया संबोधन

Ravi Sahu

यूरो किड्स प्री-स्कूल का जैतपुर विधायक फीता काट कर किया उद्घाटन,

Ravi Sahu

जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment