Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

करोडो रुपए कीमत वाली सरकारी स्कूल की भूमि पर कब्जा कर किया जा रहा है। व्यवसाय  

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

स्टेट हाईवे 44 व 15 पर है स्थित है भूमि प्रशासन को कराना होगा मल्टी स्टोरी शापिंग काम्पलेक्स काम्प्लेक्स निर्माण भूमि पर लगभग 3 सौ दुकानो का हो सकता है निर्माण। प्रतिमाह लाखो रुपए की होगी राजस्व की प्राप्ति बेरोजगारो को मिलेगा व्यवसाय का स्थाई ठिकाना

सिलवानी ।।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ अमरचंद्र समैया के द्वारा स्कूल निर्माण हेतु दान दी गई भूमि के एक हिस्से पर जो कि स्टेट हाईवे 44 व 15 से लगा हुआ है। इस भूमि पर अनेको लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। कब्जा की गई भूमि का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। लेकिन प्रषासन के साथ ही स्कूल प्रबंधन कब्जा हटाने में अक्षम सावित हो रहा है। हालांकि अतिक्रमण के चलते अनेको वार हादसे भी भी हो चुके है। बावजूद प्रषासन लापरवाह बना हुआ है। लेकिन तहसील मुख्यालय में ही करोड़ो रुपए की शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। प्रषासन को इस भूमि पर से अतिक्रमण हटा कर मल्टी स्टोरी शापिग काम्पलेक्स का निर्माण करना चाहिए। ताकि बेरोजगारो को रोजगार के लिए स्थाई टिकाना मिल सके।

नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का निर्माण दान से प्राप्त भूमि पर किया गया था। करीब साठ साल पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ अमरचंद्र समैया के द्वारा स्कूल निर्माण हेतु करीब 14 एकड भूमि दान में देकर नगर में स्कूल निर्माण किए जाने का मार्ग प्रषस्त किया था। दान की भूमि पर स्कूल का निर्माण सहित अन्य भवनो का निर्माण भी प्रषासन के द्वारा कराया जा चुका है। लेकिन स्टेट हाईवे 44 तथा 15 से लगी भूमि को खाली ही छोड़ दिया गया। खाली पड़ी करोड़ो रुपए की वेषकीमती जमीन पर अतिक्रमण कारियो की नजर लग गई और उन्होने इस भूमि को अपने कब्जे में कर कच्ची पक्की दुकानो को निर्माण कर लिया।कब्जे की सरकारी भूमि पर निर्मित की गई दुकानो पर लोगों के द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है।

किराए पर भी चल रही है दुकाने

सरकारी भूमि पर कब्जा करने में आर्थिक रुप से संपन्न व्यक्ति भी पीछे नही है। उनके द्वारा भी स्कूल की सरकारी भूमि पर कब्जा कर अनेक छोटी बडी दुकाने बना ली है। अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानो को हजारो रुपए प्रति माह के किराए पर नगर के बेरोजगार लोगों को दी गई है। इन से प्रति माह किराए के रुप में कब्जाधारी दबंगों के द्वारा तय राषि वसूली जा रही है। नगर के पुराने बस स्टेण्ड से बरेली रोड तक दो सौ से अधिक दुकानो का निर्माण कब्जा कर किया गया है। किराए पर दुकान चलाने वालो पर हो कार्रवाहीसरकारी भूमि पर बलात् कब्जा कर दुकाने निर्मित की जाकर हजारो रुपए मासिक किराए पर देने वाले दबंग कब्जाधरियो पर कार्रवाही भी की जा सकती है। प्रशासन को एैसे लोगों को चिन्हित कर कानून अनुसार कार्रवाही करना होगी।

कराया जावे शांपिग काम्प्लेक्स का निर्माण वेशकीमती करोड़ो मूल्य की उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए। भूमि को कब्जाधारियो के चंगुल से मुक्त कराए जाने के बाद प्रषासन तथा षिक्षा विभाग को तय कार्ययोजना के तहत मल्टी स्टोरी शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण आवष्यक रुप से कराया जाना चाहिए । उक्त भूमि जो कि लोगों के कब्जे में है जिस पर करीब 3 सौ दुकानो का निर्माण हो सकता है। दुकानो का निर्माण किया जाकर उन्हे किराए पर दी जा सकती है। जहंा कि मल्टी स्टोरी शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा सकता है। ग्राउण्ड फ्लोर में व्यवसायिक काम्प्लेक्स तथा प्रथम तल पर किराए हेतु सर्व सुविधायुक्त कमरो का निर्माण भी कराया जाकर दोनो ही हिस्से किराए पर दिए जा सकते है। एैसा होने पर षिक्षा विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए की आय होगी तथा धरोहर राषि के रुप में करोडो रुपए भी खजाने को प्राप्त होगे। शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराए जाने के बाद सर्व प्रथम वर्तमान में दुकान लगा कर व्यवसाय कर रहे लोगो को प्राथमिकता के साथ तय मापदण्ड अनुसार आवंटन की कार्यवाही की जावे। शेष दुकानो की नीलामी की जावे। नागरिको ने भूमि का अतिक्रमण मुक्त कर मल्टी स्टोरी शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण की मांग की है। नागरिको ने कार्रवाही की मांग की है।नगर की सामाजिक संस्था क्षेत्रीय विकास परिषद ने मांग की है कि उक्त भूमि पर मल्टी स्टोरी शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जावे तथा निर्माण के बाद सर्व प्रथम वर्तमान में उक्त भूमि पर दुकन लगा कर छोटा छोटा व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करने वालो को

Related posts

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा त्रेमासिक कराटे प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

ठेकेदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

आचार संहिता लागू होने के साथ सख्ती शुरू जहां पिछले चुनावों में हुए विवाद उनकी बनेगी सूची हर 15 मिनट में जाएगी मोबाइल यूनिट

Ravi Sahu

नानाखेड़ी कृषि मंडी में बारिश के दौरान सैकड़ो कुंटल फसल भीगी

Ravi Sahu

मध्य रेलवे मुंबई जीएम ने बुरहानपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण कहा भुसावल से नई दिल्ली तक रेल लाईनों का विस्तार का कार्य जल्द होगा अधूरे रेलवे ओव्हर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाई जाएंगी

Ravi Sahu

जिले के ग्रामीण वन क्षेत्रों में आग जलाने से चारो ओर धुंए की चादर:प्रदूषण में घिरी ग्रामीण क्षेत्र

asmitakushwaha

Leave a Comment