Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर चोरी

योगेंद्र शर्मा जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे गुना

।।चोरीयो की बढ़ती वारदातों के कारण शहर के लोग खोप में, पूर्व में हुई चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा।।

गुना।शहर में आए दिन के अपराधों को लेकर चली आ रही दहशत के बीच बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा शहर कोतवाली से कुछ कदमों दूर स्थित एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने का समाचार, दुसर और कैंट थाना क्षेत्र में गुलाबगंज और विवेक कॉलोनी में दर्जन भर चोरों ने कई घरों पर चोरी करने का प्रयास किया है, नतीजा इलाके में दहशत बढ़ गई है। कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना, स्थानीय लक्ष्मीगंज में राजीव विजयवर्गीय एक किराना दुकान का संचालन करते हैं। बड़ा कारोबार होने की वजह से अंदर के तीन-चार कमरों में माल भी स्टॉक में रहता है। इसी दुकान को रोजाना की तरह वे रात में बंद कर गए थे। इसके बाद आज सुबह उन्होंने आकर दुकान खोली, तो शटर उठाते ही कुछ सामान फेला हुआ दिखा तो कुछ गायब, जिस पर से उपजी शंका के बीच जब उन्होंने गल्ला खोला तो उसमें रखे 15-20 हजार रूपये नगद गायब थे। वहीं अलमारियों में रखी घी, काजू और बादाम आदि सामग्री के भी अनेक पैकेट अचानक गायब दिखे। जिस पर से हैरान परेशान राजीव ने जब अंदर तक पहुंचकर निगाहें डाली तो मालूम पड़ा कि दुकान के सबसे पिछले हिस्से में लगे लोहे व लकड़ी के दोनों गेट टूटे हुए पड़े थे। यह देख चोरी की आशंका सत्य साबित हुई। जिस पर से आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पर भी निगाहें डाली तो अज्ञात बदमाश पीछे की ओर से घुसता दिखा है, जिसने कि दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और फिर दोनों गेट तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में 15-20 हजार रूपये नगद सहित विभिन्न किराना सामान अज्ञात बदमाश उड़ा ले गया। इस आशय की शिकायत राजीव विजयवर्गीय ने शहर कोतवाली में लेखी में की है। जिस पर से पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच-पड़ताल भी की है, साथ ही इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस तलाश रही है। चोरी की इस वारदात के सामने आते ही इस इलाके में दुकानदारों में दहशत बढ़ गई है। यह अलग बात है कि पुलिस पहले से ही शहर में ऐसे वारदात को अंजाम देते आ रहे एक स्मैक्ची की करतूत मानकर चल रही है।

,कैंट थाना क्षेत्र में चोरी का मामला,

 

भाही दूसरी ओर कैंट थाना क्षेत्र में भी एक चोरी का मामला सामने आया असल में पूरा मामला कैंट थाने का है जहां-साईं पैराडाइज कॉलोनी का है जहां के रहने वाले हर्ष राजपूत के घर में विगत रात दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों ने घुसने का प्रयास किया, जिसके तहत चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और बरामदे तक पहुंच गए इसी बीच आवाज सुनकर हर्ष राजपूत की नींद खली तो देखा बरामदे में कुछ लोग खड़े हैं और उनकी संख्या अधिक थी ,जिस कारण उन्होंने गेट नहीं खोला ,और पड़ोस में रहने वाले लोगों को फोन लगाकर इसकी सूचना दी ,आसपास के लोगों ने उठकर शोर मचाना शुरू हुआ तो चोर भागने को मजबूर हो गए और जाते-जाते उन्होंने बरामदे में रखी साइकिल उठाते हुए चले गए , पास में रहने वाले नरेंद्र सिंह गौर की बाइक पर रख हेलमेट भी उठाकर ले गऐ, वही हर्ष राजपूत में एक आवेदन देकर कैंट थाने में इस पूरी घटना की सूचना दी वही मोहल्ले के लोगों का कहना है की आसपास के क्षेत्र में चोरियों की छोटी-छोटी घटनाएं लगातार बढ़ रही है , वही चोर रातों में बेखौप घूमते नजर आते हैं, हैं कैंट क्षेत्र, के बांसखेड़ी ,श्री राम कॉलोनी ,शिव कॉलोनी ,लूशन का बगीचा ,विवेक कॉलोनी ,गुलाबगंज क्षेत्र ,में और सभी कालोनियों में पुलिस ग्रस्त की व्यवस्था बढ़ाई जाए,,

क्योंकि चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से इन क्षेत्रों से निकल जाते हैं ,क्योंकि भौगोलिक स्थिति में कैंट क्षेत्र शहर से दूर दराज का इलाका है ,और आसपास खेती बड़ी और जंगल और तालाब है और इस कारण इसका फायदा उठाकर चोर, नो दो 11 हो जाते हैं हैं ,और पुलिस कुछ नहीं कर पाती।

 

पूर्व में हुई चोरियों का पुलिस ने नहीं किया खुलासा

जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में हुई चोरीयो का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई ,जिसमें आरोन क्षेत्र में हुई एक घर पर चोरी का मामला है, वहीं राघोगढ़ में भी एक चोरी का मामला है, बीनागंज में हुई चोरी का मामला, वही फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में तो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पूरे घर को लूट लिया था, इसका खुलासा ही पुलिस आज तक नहीं कर पाई ,दो दर्जन से अधिक मामले बमोरी थाना क्षेत्र के हैं जिसमें चोरों का अभी तक पता नहीं है

Related posts

थाना राजपुर पुलिस ने काम्बिंग गश्त के दौरान पकड़े वारंटी

Ravi Sahu

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुना डाक विभाग ने भगवानलाल शर्मा को किया सम्मानित

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी दुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा लाभार्थी अभियान की शुरुआत

Ravi Sahu

रोजगार सहायक पर पीएम आवास न देने का आरोप

Ravi Sahu

भगवती मानव कल्याण संगठन ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन कार्यवाही की माग

Ravi Sahu

नशा मुक्ति , साइबर जागरूकता , मोटर व्हीकल एक्ट एवम महिला सुरक्षा पर किया गया संवाद

Ravi Sahu

Leave a Comment