Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रोजगार सहायक पर पीएम आवास न देने का आरोप

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम. पी. हेड

डिंडौरी। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़िया कला निवासी उत्तम लाल नागेष पिता नंदलाल ने कलेक्टर से षिकायत कर रोजगार सहायक के विरूध्द कार्यवाही की मॉग किया है। आवेदक ने रोजगार सहायक इंद्र सिंह वालरे पर आरोप लगाते हुए बताया कि पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ नही दिया जाता है और पात्र हितग्राहियों के नामों को पीएम आवास की सूची से गोपनीय तरीके से हटाकर अपात्र लोंगो के नाम पीएम आवास की सूची में जोड़ कर लाभांवित किया जा रहा है। एक तरफ सरकार के द्वारा आवासविहीन लोंगो को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान से लाभांवित करना चाहती है वहीं पंचायत के जिम्मेदारों ने षासन द्वारा संचालित योजनाओं में भारी गड़बडी करते हुए भृष्टाचार किया जा रहा है। आवेदक ने बताया पीएम आवास की सूची में नाम था किंतु रोजगार सहायक के द्वारा गोपनीय तरीके से हटाकर अपात्र कर दिया गया है। आरोप है कि रोजगार सहायक के द्वारा गॉव के ही खुमान सिंह पिता इंद्रपाल एवं लोक सिंह पिता इंद्रपाल सिंह समेत अन्य लोंगो के पास पक्का मकान है उसके बाद भी रोजगार सहायक के द्वारा राषि लेकर पीएम आवास का लाभ दिया गया है जबकि आवेदक के पास रहने के लिए मकान नही है और न ही जमीन है। उसके बाद भी पीएम आवास योजना के तहत पीएम आवास का लाभ नही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रहने के लिए संसाधन नही रहने के कारण ससुराल में जीवन यापन करता हूॅ। इस मामले को लेकर पंचायत के जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया जा चुका हूॅ किंतु उनके द्वारा भी किसी प्रकार की ध्यान नही दिया जा रहा है। आवेदक कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर पीएम आवास दिलाए जाने एवं रोजगार सहायक के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की मॉग किया है।

Related posts

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही के चलते नाकाम साबित हो रहे हेंडवाश स्टेंड

Ravi Sahu

शासकीय और अशासकीय स्कूल प्रात: 09 बजे के पूर्व किसी भी स्थिति में संचालित नही होंगे

Ravi Sahu

जननायक टंट्या मामा यात्रा को लेकर भीकनगांव में बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

13 जून को किसानों को 2100 करोड़ का ब्याज माफ होगा, फसल बीमा और किसान सम्मान निधि भी मिलेगी किसानों को

Ravi Sahu

खरगोन नगरीय निकाय चुनाव मतगणना के एस सप्ताह बाद व्यय लेखा करना होगा प्रस्तुत

Ravi Sahu

21 मीटर की चुनरी लेकर माता को चढ़ाने नाचते गाते निकले पैदल यात्री जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment