Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

थाना राजपुर पुलिस ने काम्बिंग गश्त के दौरान पकड़े वारंटी

 

राजपूर-: बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को जिस पर राजपुर टी.आई. श्री यशवंत बड़ौले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में स्वयं के नितृत्व में काम्बिंग गश्त हेतु एक टीम गठित कर काम्बिंग गश्त की गई। काम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की स्थायी वांरटी कना अपने
घर पर आने वाला है मय बल व मुखबिर के कना के मकान के पास अंधेरे में निगरानी करते रहे बाद कना अपने घर जैसे ही आया उसे पकड़ा तथा पूछताछ की तो उसने अपना नाम कना पिता गबरिया भील होना बताया उसके आधार कार्ड के संबंध में पूछताछ करते घर के अंदर से आधार कार्ड लाया जिसमे भी कना पिता गबरिया भील लेख होना पाया
सबब कना को पंचानो के समक्ष गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तारी की सूचना उसके लडके राजेश को दी बाद वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी को केन्द्रिय जेल बड़वानी दाखिल किया गया है।
विशेष भूमिका कार्यवाहक निरीक्षक यशवंत बडोले
छन्नूलाल चौहान, सउनि श्यामलाल यादव कार्यवाहक सउनि शिवराम चौहान कार्य प्र आर 492 अनिल सोलंकी
आर. 185 संजय सिसौदिया, आर.628 राजकुमार अंचल, आर.622 राधेश्याम, आर.467 विरेन्द्र डोडवा

थाना प्रभारी टी.आई. श्री यशवंत बड़ौले ने बताया कि स्थाई वारन्टीयों के खिलाफ राजपुर पुलिस की कार्यवाही
जारी रहेगी।

Related posts

अल्पसंख्य मंत्रालय के खिलाफ आक्रोश

Ravi Sahu

कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल 

Ravi Sahu

राजपुर में आगामी त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी ने रखी शांति समिति की बैठक तहसीलदार व सीएमओ रहे शामिल

Ravi Sahu

कार्यक्रम सम्पन्न नेपानगर में कांग्रेस मंडलम सेक्टर बी एल ए एव संगठन का प्रशिक्षण 

Ravi Sahu

खरगोन मतगणना के साथ ही चुनावी प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने जताया आभार

Ravi Sahu

हाइडेलबर्ग सीमेंट के डीएवी स्कूल मैदान पर प्रतीक्षित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment