Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हाइडेलबर्ग सीमेंट के डीएवी स्कूल मैदान पर प्रतीक्षित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

पथरिया

पथरिया के नरसिंहगढ़ में हाइडेलबर्ग सीमेंट के डीएवी स्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले बहुत ही प्रतीक्षित फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ जीवंत हो गया। इस टूर्नामेंट में चार शक्तिशाली टीमों – अग्नि, जल, वायु, और भूमि की उत्सुक भागीदारी देखने को मिली, प्रत्येक प्राकृतिक तत्वों का प्रतिनिधित्व करती हुई और उनके अद्वितीय खेलने की प्रतिभा को प्रदर्शन करती हुई यह टूर्नामेंट अत्यंत योग्यतापूर्ण रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 10 रोमांचक मैच खेले गए। उद्घाटन समारोह को महाशय अखिलेश ताम्रकर द्वारा किया गया था और इसके अंपायरिंग को दमोह जिले के अनुभवी फुटबॉल खिलाड़ियों, जैसे कि किसान, करामत, और शकील, ने किया था, जिन्हें प्रदेश में श्रेष्ठ माना जाता है।टीम अग्नि और टीम जल के बीच हुई रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम अग्नि ने 4-2 के स्कोर से जीत हासिल की। टीम अग्नि का मार्गदर्शन महाशय दीपक ठाकुर ने किया, जिन्हें बाद में पूरी सीरीज के प्लेयर ऑफ द शीरीज का गर्वाब मिला। अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों में सत्येन्द्र कुमार को दी गई स्वर्ण ग्लव्स, कमता रायकवार को 6 गोल बनाने पर स्वर्ण बूट, सुदृढ़ सुरक्षा पुरस्कार दिया गया और वासुकि प्रभु को उभरते हुए खिलाड़ी का स्वागत किया गया। सीरीज के दौरान दूसरे स्थान पर टीम जल रही थी, जिसका मार्गदर्शन राजुल गौतम ने किया। टीम अग्नि में दीपक ठाकुर (कप्तान), सतेंद्र , कामता ,अनिल,वासुकि , नीरज , ईश्वर, श्रीनिवास ,परवेज़ , विजेंदर , जीतेन्दर ,रोशन , शुभम, राकेश,एवं आशीष श थे। इन मैचों ने उत्सुक दर्शकों के बीच उच्च प्रशंसा प्राप्त की। पुरस्कार समारोह में डीपी तिवारी, मयंक बजपाई, और सुनील मौर्या की उपस्थिति से सजीव हुआ था, उन्होंने प्रमाणित पुरस्कार प्रदान किए। खासकर, यूनिट हेड-मायसेम श्री सुनील कुमार ने इस आयोजन के लिए विशेष प्रशंसा दी।

Related posts

कर्जमुक्त भारत अभियान के प्रमाणपत्रों का वितरण कल

Ravi Sahu

छातापटपर धान खरीदी केंद्र में मनमानी का आलम, किसानों से लिए जा रहे हैं मजदूरी के पैसे अव्यवस्था पर नहीं लग पा रही लगाम

Ravi Sahu

पीड़िता चंद्र वती के नवनिर्मित घर को तोड़कर गिरा दिया गया पुलिस के रिपोर्ट करने के दूसरे दिन भी घर को तहस-नहस कर दिए हौसला बुलंद है विरोधियों का

Ravi Sahu

आज नटेरन थाने के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया

Ravi Sahu

शिवराज चंद्रोल को मिली गुजरात में चुनाव मैनेजमेंट की जिम्मेदारी

asmitakushwaha

नव चेतना दूर्गा उत्सव समिति के आगामी वर्ष के अध्यक्ष मनीष हुए मनोनीत

Ravi Sahu

Leave a Comment