Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पीड़िता चंद्र वती के नवनिर्मित घर को तोड़कर गिरा दिया गया पुलिस के रिपोर्ट करने के दूसरे दिन भी घर को तहस-नहस कर दिए हौसला बुलंद है विरोधियों का

अनूपपुर/ पुष्पराजगढ़ थाना राजेंद्रग्राम से 5 किलोमीटर दूरी पर पूर्वी क्षेत्र में ग्राम अचलपुर गांव है जहां पीड़िता चंद्रवति पति राम सिंह अपने परिवार के साथ आराजी खसरा नंबर 1524 में घर बारी बनाकर 50 साल से अधिक समय से अपनी जीवन बसर कर रहा है इसी वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सहायता मिली है जिसे पीएम आवास को बनवा रहा था तभी 9. 6. 2023 को सुबह 6:00 बजे के लगभग अचलपुर गांव की ही गंगा सिंह पिता सुंदर सिंह. माखन सिंह पिता सुंदर सिंह .बबलू सिंह पिता गंगा सिंह. हीरा पिता गंगा सिंह रनिया बाई पिता गंगा सिंह .देवती पति बबलू सिंह शांति बाई . क्रांति बाई पति हीरा सिंह लोगों के द्वारा गैती .फाड़ा .सब्बल लेकर घर में घुसकर नवनिर्मित घर को तोड़ने लगे दो दीवार तोड़ दिए तथा पुराना घर का खपड़ा तोड़ दिए घर के लकड़ी तोड़ दिए एवं 20 नग सेंटरिंग प्लेट को लेकर चले गए सभी परिवार को घर के भीतर से धक्का मारते हुए हाथ पकड़कर खींचते हुए बाहर निकाल दिए और गंदी गंदी गाली बक रहे थे जान से मारने की धमकी दे रहे थे उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया जानेपर लोगों को छोड़कर भाग गए इस घटना को ग्रामीण लोगों ने देख रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे घटना के बाद पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत किया वही दूसरे दिन भी उक्त लोगों ने पीड़िता के घर में आकर तोड़फोड़ किए हैं !आखिर पीड़िता के घर गिराने का अधिकार किसने दिया 50 साल से अधिक समय से जिस घर को बना है उस घर में रह रहे हैं उस घर को गिराने का अधिकार कुछ लोगों को किसने दिया माना कि घर अवैध निर्माण है यह मामला कोर्ट में लंबित है तब भी घर गिराने का पावर किसी को कोर्ट ने नहीं दिया है लेकिन कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है पीड़िता के बार-बार रिपोर्ट करने के बाद भी विरोधियों के हौसले बुलंद है और घटना को रोज अंजाम दे रहे हैं जिससे पीड़िता डरे सहमे एवं भयभीत की अवस्था में है!पीड़िता ने कहा कार्यवाही नहीं हुई तो परिवार सहित थाना में शरण लेने को मजबूर होंगे चन्द्रबती ने बताया हमारे घर गिरा दिया गया है रोज घटना कर रहे हैं हमारे द्वारा पुलिस थाना राजेंद्र ग्राम में लगातार शिकायत किया जा रहा है यदि कोइ नहीं सुनेगा तो हम क्या कर सकते हैं घर में रहेंगे तो विरोधियों द्वारा हमारे जान का खतरा है और घर में रहने से मना किया जा रहा है इसलिए हम बाल बच्चों को लेकर थाना में अपनी और पूरे परिवार आजाऊंगी!

Related posts

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के अधिकारियों को दिए निर्देश आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

asmitakushwaha

मिशन अंकुर अभियान के तहत 371 शिक्षकों को दिया पांच दिवसीय प्रशिक्षण

asmitakushwaha

ओम प्रकाश धुर्वे को मिली नगरीय निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Ravi Sahu

8 किलोमीटर की दूरी तय कर कावड़ यात्रा पहुंची सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, जगह – जगह हुआ स्वागत।

Ravi Sahu

माक्षी पूर्णिमा एवं रवि नक्षत्र श्री हाटकेश्वर मंदिर में हुआ सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment