Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

8 किलोमीटर की दूरी तय कर कावड़ यात्रा पहुंची सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, जगह – जगह हुआ स्वागत।

लटेरी से विवेक शर्मा

हर हर महादेव के उद्घोष के साथ…. 

नगर में प्रतिवर्ष श्रवण मास मे निकलने वाली कावड़ यात्रा इस वर्ष भी आज श्रावण के सोमवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ निकाली गई । इस दौरान कावड़ियों ने लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय की, जो कि मंदाग्नि आश्रम से प्रारंभ होकर छोटी मदागन स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इस दौरान कांवण यात्रा का नगर के मुख्य – मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस कावड़ यात्रा का नगर वासियों एवं शिव भक्तों को इंतजार रहता है। नगर से 8 किलोमीटर दूर स्थित मंदाग्नि आश्रम पर शिव मंदिर एवं प्राचीन कुंड स्थित है, कावड़िया इस पवित्र धाम मंदाकिनी आश्रम पर एकत्रित हुए और भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना कर कुंड से पवित्र जल भरकर यात्रा प्रारंभ की गई । उक्त यात्रा ने लगभग 3:00 बजे नगर में प्रवेश किया। इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी। वहीं आगे आगे पानी की बौछार एवं पुष्प बर्षा बच्चों में उमंग पैदा कर रही थी। तो डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। वहीं दुलदुल घोड़ी का नृत्य आकर्षण बड़ा रहा था। साथ ही भव्य एवम दिव्य शिव की पालकी देखने वालों को आस्था के साथ नमन करने पर मजबूर कर रही थी। इस बीच यात्रा में हर हर महादेव का उदघोष कौतूहल उत्पन्न कर गया और वातावरण शिवमय हो गया। हजारों की संख्या में शिव भक्त इस यात्रा का हिस्सा बने । नगर वासियों ने इस भव्य एवं दिव्य कावड़ यात्रा का पुष्प बरसा कर,स्वागत कर दर्शन लाभ लिया। उक्त यात्रा लटेरी नगर में स्थित छोटी मदागन के नाम से प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जँहा पर जल से अभिषेक कर, पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित कर कावड़ यात्रा का समापन हुआ।

Related posts

आधार सेवा के नाम पर आमजन हो रहें ठगी का शिकार

Ravi Sahu

राठौर समाज महिला मंडल द्वारा धूमधाम से गणगौर कार्यक्रम किया आयोजित

asmitakushwaha

मेडिकल कॉलेज के पास हो रहा अवैध अतिक्रमण नगर पालिका सीएमओ बेखबर

asmitakushwaha

सरपंच सचिव की मिलीभगत के चलते कागजों में बन गई सड़क अधिकारी के पास शिकायत के बाद भी नही हुई कार्य वाही ?

Ravi Sahu

कर्जा चुकाने किया था लूट का प्रयास, धरा गए बदमाश तीन दिन में पुलिस ने धर दबोचे आरोपी, आदित्य नगर में दिया था वारदात को अंजाम 

Ravi Sahu

न्यायाधीशगण द्वारा उपजेल करैरा का औचक निरीक्षण कर बंदियों के हालात का लिया जायजा

asmitakushwaha

Leave a Comment