Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हर विकासखंड के लिए लाड़ली बहना सेना का अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड अपनाने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला

राजेंद्र खरे कटनी

कटनी ( 10 जून )- जिले के हर विकासखंड में लाड़ली बहना सेना ने अपने लिए पृथक-पृथक रंगों के परिधान (साड़ी) का ड्रेस कोड तय किया है। कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में समूचे मध्यप्रदेश में यह अभिनव नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। जहां ड्रेस कोड के साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज शाम को लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरण को लेकर यहां बहनें अत्यंत उत्साहित हैं। गांव-गांव, शहर-शहर में उत्सवी माहौल है। भजन-कीर्तन, मंगलगीत, नुक्कड़-नाटक का मंचन जारी है।जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर डीबीटी सक्रिय करने का कार्य किया गया। आज शाम को मुख्यमंत्री श्री चौहान कटनी जिले की 2 लाख 29 हजार 791 महिलाओं के खाते में राशि का अंतरण करेंगे। शेष पात्र महिलाओं के डीबीटी का कार्य प्रचलित है, हो जाने के बाद उनके खाते में भी राशि अंतरित की जाएगी।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने बताया है, कि गठित लाड़ली बहना सेना का ड्रेस कोड अलग-अलग रंग का निर्धारित किया गया है। विकासखंड कटनी मुडवारा (ग्रामीण) का लाल, कटनी शहर का गुलाबी, रीठी विकासखंड का पीला, बहोरीबंद विकासखंड का भूरा, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा विकसखण्ड का काला तथा विकासखंड बड़वारा का पैरट ग्रीन(हरा) रंग का ड्रेस कोड है।लाड़ली बहना इस नये ड्रेस कोड में काफी प्रफुल्लित हैं और शाम को अपने लाड़ले भैया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनने बेताब होकर पलक पांवड़े बिछाए बैठी है।

Related posts

अंर्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल ने गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन उदयपुर हत्याकाण्ड के आरोपियों को शीघ्र फांसी दिलाये जाने की मांग की

Ravi Sahu

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

मनीष अहिरवार जिला पत्रकार संघ के थांदला तहसील अध्यक्ष मनोनीत हुए

Ravi Sahu

बड़नगर ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही बड़नगर एसआई प्रीति सिंह डेढ़ साल की बिटिया प्रिशा के साथ कर रही है ड्यूटी पति सब स्पेक्टर आकाश दिप भी बालाघाट में अपनी सेवा दे रहे है

Ravi Sahu

छोटी महानदी पुल के बैलेंस वेंटिलेटर स्लैब के निचले भाग में माइनर क्रैक

Ravi Sahu

समाजसेवी श्रीमति अरुणा सुदेश राय के सानिध्य में वसुंधरा वेलफेयर फाउंडेशन सीहोर की महिला शक्ति ने देखी फि़ल्म दा कश्मीर फाइल्स

asmitakushwaha

Leave a Comment