Sudarshan Today
राजपुर

राजपुर में आगामी त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी ने रखी शांति समिति की बैठक तहसीलदार व सीएमओ रहे शामिल

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

राजपुर-: राजपुर में आगामी त्यौहार भगोरिया पर्व ,होली, गणगौर पर्व को लेकर थाना परिसर राजपुर में रखी शांति समिति की बैठक जिसमें थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया तहसीलदार जीपी डावर नगर परिषद सीएमओ मायाराम सोलंकी सहित नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व शांति समिति के सदस्य बैठक में शामिल हुए हैं वही नगर में होने वाले त्योहारों के लिए चर्चा की गई है वहीं थाना प्रभारी ने सभी को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा है जिससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनी रहे वहीं त्योहारों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाये इस पर चर्चा की गई है साथ ही नगर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु भी चर्चा की गई जिसमें जहां भी ऐसा लगे कि जहां अवैध गतिविधियां हो रही है उसकी सूचना थाना प्रभारी व पुलिस को देकर सहयोग करें जिससे तुरंत सूचना दे जिससे मौके पर उचित कार्यवाही हो सके साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई है वही इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष नपा अभय जैन मिश्रीलाल यादव तुलसीराम पटेल मोहन बाबा पाटिल लकी ठाकुर मंडल अध्यक्ष भाजपा कृष्णा धनगर सहित कुशवाह समाज अध्यक्ष मंसाराम पंचोले जितेंद्र ठक्कर,नवीन गुप्ता, दिनेश सोंनगड़े, शेलु गुप्ता,राजा कानपूरे व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार बंधु उपस्थित हुए हैं।

Related posts

नवरात्रि महोत्सव में 9 दिन रहेगी जुलवानिया में गरबो की धूम

Ravi Sahu

रीडिंग कैंपेन के तहत चलित पुस्तकालय रथ पंहुचा जामरिया, बंधारा फल्या पलसूद,विद्यार्थियों के साथ पालको ने भी लाइब्रेरी की पुस्तके पढ़ी

Ravi Sahu

प्रोजेक्टर से बच्चो की तरह समझा कर उच्च ज्ञान हेतु दिया जा रहा प्रक्षिक्षण शिक्षक के बुनियादी ओर होगी ज्यादा मजबूत

Ravi Sahu

भाजपा नेता व समाजसेवी स्व. जगदीश जी आस्के की स्मृति में किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कार्यक्रम

Ravi Sahu

उप सरपँच चुनाव में पंच गीनुबाई कमश्या विजय हुई

Ravi Sahu

वैश्य समाज ने 2023 का कैलेंडर का किया विमोचन दशोरा समाज प्रांतीय अध्यक्ष हुकुमचंद गुप्ता रहे शामिल

Ravi Sahu

Leave a Comment