Sudarshan Today
Other

ग्राम भलाई कला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन,,,,

 

 

भौरासा निप्र ,,,, ग्राम भलाईकला में श्री राम जन्मभूमि अक्षत पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ! जिसको लेकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में सोमवार को रात्रि में अयोध्या से पूजित अक्षत कलश भलाई कला पहुंचा ! यहां पर श्री राम मंदिर मे अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई! जय जय सियाराम के जयघोष से साथ अक्षत कलश पूजन यात्रा श्री राम मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर व पूरे गांव में भ्रमण किया गया जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची ! श्री राम मंदिर में राम जी की व अक्षत (चावल) कलश की भव्य आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया! यात्रा का गांव में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया ! अक्षत कलश यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देना है ! 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है ! इस श्रंखला में ग्राम भलाई कला में निमंत्रण के स्वरूप अक्षत का वितरण किया गया! इस अवसर पर इस कलश यात्रा में संत श्री पंडित बाबूराव शर्मा राम मंदिर पुजारी एव बद्री दास जी बैरागी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे,,,,।

Related posts

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें

Ravi Sahu

प्रशस्त एप पर शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण–

Ravi Sahu

राजपुर जांच करने पहुँचे अधिकारी लगे मिले क्लिनिक पर ताले फ़ोन लगवा कर खुलवाया क्लिनिक 

Ravi Sahu

मनासा नगर में स्मार्ट मीटर लगाना हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

स्ट्रांग रूम का जायजा व मतगणना कक्षों की तैयारियों की अवलोकन

Ravi Sahu

राजपुर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में उच्च शिक्षा के निर्देश अनुसार कॉलेज चलो अभियान के तहत बच्चों को दे रहे जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment