Sudarshan Today
Other

राजपुर जांच करने पहुँचे अधिकारी लगे मिले क्लिनिक पर ताले फ़ोन लगवा कर खुलवाया क्लिनिक 

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

ख़बर का हुआ असर

राजपुर-: छोला छाप डॉक्टर की अब खेर नही होगी उचित कार्यवाही जिसमें राजपुर में हनुमान मंदिर के समीप निजी क्लीनिक पर युवक के उपचार के बाद ज्यादा तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल रेफर किया था। जिसकी खबर प्राथमिकता से लगाई थी वही जांच करने पहुंचे सीबीएमओ डॉक्टर देवेंद्र रोमेड क्लीनिक पर पहुँचे लेकिन क्लीनिक पर ताले लगे दिखे तत्पश्चात फोन के माध्यम से डॉक्टर शोएब सैय्यद को बुलवाया गया वहीं उनके क्लीनिक की जांच की गई तो पता चला कि पास में ही मेडिकल भी संचालन करते हैं जिसकी जांच की गई दस्तावेज भी चेक किए गए दस्तावेज तो सही पाए गए लेकिन बीएचएमएस शोएब सैय्यद होम्योपैथिक व एलोपैथिक इलाज में से कौन सा इलाज करते हैं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई जिसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर देवेंद्र रोमेड ने बताया कि युवक की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया था वहीं क्लीनिक पर जांच करने आए हैं जहां जांच में दस्तावेज तो वैध पाए गए जांच के लिए नियम अनुसार कार्यवाही करेंगे एवं नोटिस जारी किया जाएगा किसी प्रकार की कोई लापरवाही दिखती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी। वही बोटल लगाने का कार्य भी करते है जिसका समान तो देख कर लगता है लेकिन अभी इसकी जांच करवाई जाएगी।

Related posts

खंगार समाज का ज्ञापन, समाज के इतिहास को विकृत रूप से दिखाने वालों पर कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

पंचायत प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन पर दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

आजसू पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष का आकस्मिक निधन होने पर पार्टी ने जताया दुख

Ravi Sahu

ब्रूनो डॉग की स्मृति में , भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, पीएफए ने की संगोष्ठी,पशु प्रेमियों ने रखे विचार

Ravi Sahu

पत्रकार सूरज मिश्रा को खनन माफिया लक्षमण शर्मा उर्फ ने किया जान लेवा हमला

Ravi Sahu

यशवर्धन अकादमी ढाकोनी में मनाया बाल दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment