Sudarshan Today
Other

यशवर्धन अकादमी ढाकोनी में मनाया बाल दिवस

ईसागढ़- यशवर्धन एकेडमी ढाकोनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल संचालक अमित गोस्वामी एवम अरविंद सिंह यादव की देखरेख में अपनी कला, परिधान, भीतर छिपी प्रतिभाओं का मंच पर प्रदर्शन किया। स्कूल सभी स्टाफ के नेतृत्व में नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के नन्हे विभिन्न प्रकार के सुंदर परिधान पहन स्कूल पहुंचे, वहीं तीसरी से लेकर सातवी कक्षा तक के स्टडेंट ने चाचा नेहरू के जीवन पर अपनी कविताएं व कहानियां सुनाईं। प्रिंसिपल कपिल राव इंग्ले ने बताया कि नर्सरी से लेकर आठवी कक्षा तक के करीब 100 बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी के साथ प्रिंसीपल कपिल इंग्ले ने बच्चों को बताया कि चाचा नेहरू हर बच्चे के प्रिय रहे हैं। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को पिता मोती लाल नेहरू व माता स्वरूप रानी नेहरू के घर इलाहाबाद में हुआ था संचालक अरविंद यादव ने बताया बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए हमें सभी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों ने इस गतिविधि में अपनी कला व भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोहा है। इन सबको कक्षाओं में शैक्षणिक समान देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके संचालक अमित गोस्वामी एवम अरविंद यादव के साथ प्रिंसिपल कपिल राव शिक्षक शिवनन्दन यादव ,शिक्षक विकाश ग्वाल, शिक्षिका देवरती लोधी ,संजना उज्जैनी , अंजली राजपूत ,मनीषा सालवे आदि उपस्थित रहे

Related posts

श्री अष्ट पाहुड मंडल विधान का आयोजन

Ravi Sahu

किस्को क्षेत्र में पुलिस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकाली फ्लैग मार्च कहा माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

किस्को में फ्रेंडशिप क्लब की ओर से एक दिवसीय डे-नाइट फुटबाल टूर्नामेंट सह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय चित्रकूट सोनीपुर बना डॉक्टरों की दलाली कमीशन एवं मनमानी का अड्डा

Ravi Sahu

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सब जेल का निरीक्षण 

Ravi Sahu

सभी अपने-अपने त्यौहार परम्परागत एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने की अपील

Ravi Sahu

Leave a Comment