Sudarshan Today
Other

प्रशस्त एप पर शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण–

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

 

राजपुर-:राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल व जिला शिक्षा केंद्र बड़वानी के निर्देशानुसार विकासखंड राजपुर में प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के एक शिक्षक को प्रशस्त अप पर अप प्रशिक्षण दिया जा रहा है BRC राजेश गुप्ता व प्रशिक्षण प्रभारी नवीन गुप्ता द्वारा बताया गया कि शालाओ में दिव्यांग बच्चो के चिन्हांकन हेतु प्रशस्त एप द्वारा बच्चो की प्रविष्टि की जाना है | शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स के रूप में बीएसी श्रीमती रितु गुप्ता ,जन शिक्षक किशोर पंवार व शिक्षक कपिल सोलंकी द्वारा देवास जाकर प्रशस्त एप पर प्रशिक्षण लिया गया था, साथ ही विकासखंड में चार चरणों मे इन मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रथम चरण में तीन जन शिक्षा केंद्रों के शिक्षकों को कन्या उ मावि पलसूद में व द्वितीय चरण में तीन जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकों को ओझर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है | तीसरे व चौथे चरण का प्रशिक्षण दिनांक 28 व 29 अगस्त को मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा राजपुर दिया जाएगा | प्रथम द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान जन शिक्षक सुरेश चंद राठौड़, रामलाल डावर गोविंद मोरे, इंदर सिंह मेहता, संदीप अश्के, गंगाराम मुजाल्दे कमलेश जमरे, रमेश चंद मोरे एफ.एल.एन. एम टी चेतन गुप्ता द्वारा पूर्ण सहयोग के साथ सहभागिता की,साथ ही प्राचार्य कासिफ हुसैन शेख पलसूद व नानूराम डावर ओझर द्वारा भी शिक्षको को मार्गदर्शन दिया गया |

Related posts

करेली की महती जरूरत है सिविल कोर्ट

Ravi Sahu

जमीं हुआ करती थी सख्त और बेरुखी बचपन में हमारे अब हम पतंगे उड़ाते हैं और आसमां मोहब्बत करता है हमसे

manishtathore

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता सेमिनार, हितग्राहियों से रूबरू हुई अर्चना चिटनिस

Ravi Sahu

नीमच/सुदर्शन टुडे /ईश्वर पाटीदार पत्रकार और चिकारडा के प्रतिनिधि मंडल की असम के राज्यपाल से भेंट की

Ravi Sahu

आगरा मुम्बई हायवे के गणपति घाट पर ट्रक के ब्रेक फेल होने से एक साथ कई गाड़ियां जली

Ravi Sahu

जबेरा विधानसभा के ग्रामों में पहुंचे मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी , विउमावि बनवार के छात्रो को किया संबोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment